उपखंड अधिकारी लाखाराम ने की जनसुनवाई

नवलगढ़। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति परिसर के वीसी कक्ष में उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी की अगुवाई में हुई। उक्त जनसुनवाई में 17 परिवाद प्राप्त हुए। जिन्हें विभिन्न विभागों को प्रेषित करके आगामी 7 दिवस में पालना रिपोर्ट मांगी गई है। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का एडीएम चंदन दुबे द्वारा निरीक्षण किया गया। उपखंड स्तरीय अधिकारियों को सरकार की मंशा अनुरूप जनसुनवाई के प्रकरणों को संवेदनशीलता से निस्तारित करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान डीएसपी आनंद राव, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ईओ नगरपालिका सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर डिस्कॉम के जोनल चीफ इंजीनियर एनएस गढवाल ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। उनके साथ जनसुनवाई में टीए विजयपाल लालपुरिया तथा वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर काफी उपभोक्ताओं ने आकर चीफ इंजीनियर से शिकायत करी की अकसर बिजली कटौती कर ली जाती है और उपभोक्ताओं को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती। जिससे घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों में नियमित होने वाले कार्य प्रभावित होते है। यदि समय पूर्व सूचना मिल जाए तो सभी उसी हिसाब से अपना कार्य एडजस्ट कर लें। जिसे लेकर चीफ इंजीनियर ने भविष्य में इस तरह की परेशानी ना आने का वादा किया। इसके अलावा नए कनेक्शनों को लेकर, बकाया भुगतान प्रकरणों को निपटाने जैसे प्रकरण भी जनसुनवाई में आए। एनएस गढवाल ने बताया कि इस जनसुनवाई का उद्देश्य है कि यदि निचले स्तर पर उपभोक्ता को नहीं सुना जा रहा है या फिर उसे संतुष्ट नहीं किया जा रहा है तो संभाग स्तर पर इसकी सुनवाई हो। साथ ही एईएन स्तर के अधिकारियों को भी यह संदेश दिया जा रहा है। हर एक उपभोक्ता की हर एक समस्या, चाहे वो छोटी या फिर बड़ी। उसका समाधान कर उपभोक्ता को संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।