Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 8 जून।
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय आह्वान पर किसान सभा ने ग्रामीण संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर विजेंद्र लांबा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छह माह का बिजली बिल माफ करने, लक्ष्य पूरा करने के लिए झूठी वीसीआर नहीं भरने, घरेलू बिजली कि दर माफ करने, प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की सब्सिडी कृषि बिलों में जारी रखने, विद्युत निगम को निजी हाथों में नहीं देने, लॉकडाउन के चलते घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल माफ कर राहत देने आदि मांग रखी गई। लांबा ने बताया कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो किसान सभा प्रदेश भर में अन्य जन संगठनों के साथ मिलकर राज्य स्तर पर आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में एसएफआई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर, मनजीत झाझडिया एवं रवि कुलहरी आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -