Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

चिड़ावा में शादीशुदा 24 वर्षीय युवती ने अपने पीहर में फंदा लगाकर की आत्महत्या

चिड़ावा। कस्बे में बीती रात को एक 24 वर्षीया विवाहिता ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि उप जिला अस्पताल चिड़ावा में एक विवाहिता को लाया गया है। जो मृत अवस्था में है। जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सुबह मृतका पूजा की मां ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए आत्महत्या करने पर मजबूत करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। जिस पर मृतका के पति वेटनरी चिकित्सक डॉ. नवाब सिंह उर्फ रवि कुमार समेत अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, मृतका के चाचा राजू मुरादपुरिया ने बताया कि पूजा और उसकी बहन जब छोटी ही थी तो 2001 में उनके पिता बलबीर का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्होंने ही दोनों ही बहनों का पालन-पोषण किया। आठ दिसंबर 2022 को हुक्मा की ढाणी सिंघाना निवासी वेटनरी चिकित्सक डॉ. नवाब सिंह उर्फ रवि कुमार के साथ पूजा की शादी की गई थी। शादी के चार—पांच बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लग गए थे। जिसके बाद करीब एक साल से पूजा चिड़ावा में ही रह रही थी। बीती रात को पूजा ने घर के ही कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के वक्त पूजा की मां दूध लेने गई थी। वापिस आकर देखा तो पूजा फंदे पर झूलती हुई मिली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पूजा 2021 में चिड़ावा नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है।