Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

चिड़ावा में पुलिस को चोरों की खुली चुनौती, मुख्य सड़क पर दुकान के ताले तोड़ चोरी की

चिड़ावा। कस्बे में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। आए दिन हो रही चोरियों की वारदात से हर कोई अपनी दुकान और मकान को असुरक्षित सा महसूस करने लगा है। ताजा मामला शुक्रवार अल सुबह का है। चिड़ावा कस्बे की पुरानी तहसील रोड, जो मुख्य रोड है। उस पर ही चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान पर धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक आज अल सुबह करीब पांच—सवा पांच के करीब पुरानी तहसील रोड पर रहने वाले व्यापारी राकेश बाछुका को कुछ आवाजें सुनाई दी। उसने जब मुख्य सड़क की ओर देखा तो उनके सामने स्थित नेहा ज्वैलर्स के शटर को तोड़कर उसके अंदर चोर घुसा हुआ था। वहीं इसी दुकान के सामने चोर का एक बाइक सवार साथी खड़ा हुआ था। चोरों को जैसे ही पड़ौसी के जाग होने का अंदेशा हुआ। वे दोनों मौके से भाग गए। चोर गांधी चौक की तरफ बाइक पर भागे। राकेश बाछुका ने दुकान मालिक को फोन पर चोरी की सूचना दी। जिसके बाद दुकान मालिक और उसका बेटा मौके पर पहुंचा। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी पहुंची। दुकान मालिक के बेटे महेश ने बताया कि बदमाशों ने रॉड़ से दुकान का शटर तोड़ा और दुकान के अंदर रखे दो लाख का कैश व एक चांदी की हमेल चुराकर ले गए। यदि समय पर जाग नहीं होती तो करीब दो—तीन लाख की ज्वैलरी पर चोर और हाथ साफ कर देते। बहरहाल, पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन आए दिन हो रही कस्बे में चोरियों की वारदातों से कस्बेवासियों में रोष है।

अज्ञात चोरों ने चुराया विद्युत डीपी से तांबा
खिरोड़। कस्बे के राजस्व ग्राम तुरकानी जोहड़ी के निकट मुख्य रास्ते में विद्युत पोल पर लगी विद्युत डीपी को उतारकर उसका तांबा चुरा कर ले गए। तुरकानी जोहड़ी के निकट खिरोड़ से भामू की ढाणी जाने वाले रास्ते में बीरबल सिंह मिठारवाल के खेत के सामने मुख्य रास्ते में विद्युत पोल पर लगी डीपी को गुरुवार रात्रि को अज्ञात चोरों डीपी को उतारकर उसमें से तांबा चुराकर ले गए और डीपी को वहीं पर छोड़कर चले गए। सुबह घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने गोठड़ा पुलिस को सूचना दी। जिस पर गोठड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन डीपी चुराने एवं उसमें से तांबा निकाल कर ले जाने वाली घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रोजाना गस्त लगाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles