चिड़ावा। नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 में उप चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अंकित भगेरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। वे भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया समेत अपने अन्य समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम बृजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व वार्ड नंबर 22 से पार्षद अनूप भगेरिया के निधन के कारण वार्ड नंबर 22 में उप चुनाव हो रहे हैं। भाजपा की तरफ से अनूप भगेरिया के ही भतीजे अंकित ने नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि नामांकन 18 जून तक भरे जाएंगे। इसके बाद जरूरी हुआ तो 30 जून को मतदान कराया जाएगा।
इस मौके पर अंकित के पिता भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया, सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा देवरोड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, पूर्व पार्षद कैप्टन शंकरलाल महरानिया, महेंद्र कुमावत, पार्षद शशिकांत चेजारा, सत्येंद्र कौशिक, श्यामसुंदर शर्मा, संजय रोहिल्ला, अशोक अग्रवाल, संदीप फतेहपुरिया, प्रशांत अग्रवाल, राकेश सर्राफ, पुष्कर बजाज, मोती हिमतरामका, अशोक गोयल, राजेश वैद, सुमित केडिया, पीयूष बाछुका, विशाल मोदी, नितिन केडिया, मयंक मंड्रेलिया, सुनील हलवाई, विनोद चौरासिया, विजय बागड़ी, सोनू मोदी, गौरव हिम्मतरामका, राहुल सोलंकी, अमित किठाणिया, शशिकांत किठानिया, रोहिताश्व डांगी, सुरेंद्र सैनी, प्रदीप दरोगा, शुभम मोदी, गजेंद्र कुमावत, अभिषेक महमिया, अमित, अभिषेक भगेरिया, ईशु भगेरिया, हरिकिशन, महेंद्र स्वामी, सुशील भारतीय, सत्यनारायण जांगिड़ काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
30 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे होगा मतदान
आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जून है। 18 जून को सुबह साढ़े दस बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 30 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद एक जुलाई को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।