Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

चिड़ावा के होनहार विद्यार्थियों ने जेईई मैंस में सफलता के झंडे गाड़े, 12वीं के साथ ही एडवांस के लिए किया क्वालिफाई

चिड़ावा। शहर के मंड्रेला रोड स्थित पीसीपी स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष में समारोह रखा गया। जिसमें जेईई मैन्स 2024 के जनवरी अटेम्प्ट में संस्था के चयनित विधार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। विद्यालय संस्थापक विक्रम जांगिड़ ने बताया कि फाउंडेशन बैच से कुल 7 विधार्थियों का 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया। संस्था के कुल 25 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी का चयन जेईई एडवान्स के लिए हुआ। जो कि कक्षा 12वीं के साथ सिलेक्शन का अभूतपूर्व परिणाम है।

इसमें शुभम शर्मा पुत्र सुनिल कुमार ने 96.93 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए तथा इसी क्रम में निशांत नेहरा पुत्र अशोक कुमार नेहरा ने 93.66, अनुराग निर्मल पुत्र सुमेर सिंह ने 93.16, याशिता शर्मा पुत्री अनिल कुमार शर्मा ने 93.03, रिया वर्मा पुत्री सत्यनारायण ने 91.84, मानवी पुत्री जयप्रमोद ने 91.55, विशाल चौधरी पुत्र राजपाल ने 90 परसेंटाइल अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा। मिस्टी चौधरी पुत्री धर्मवीर, दिव्यम पुत्र अरविंद कुमार, तनुज पुत्र मुकेश वर्मा, अजय पुत्र अशोक नेहरा, निकिता पुत्री विक्रम कुमार, अंकित पुत्र धारासिंह जेईई एडवान्स के लिए चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। निदेशक ने बताया कि संस्था में कक्षा 9 से 12 के फाउंडेशन के अलग-अलग बैच संचालित है। इस वर्ष फाउंडेशन बैच से 97 विद्यार्थियों का ओलंपियाड में द्वितीय लेवल के लिए चयन हुआ है। जो कि चिड़ावा का ऐतिहासिक परिणाम है।

बुधवार से बसंत पंचमी के अवसर पर नव प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए प्रारंभ हो चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज जखोड़िया, विक्रम जांगिड़, सुभाष बलौदा, नीतू सिंह, इंदू शर्मा, संजू पायल, राकेश पालावत, मनरूप सिंह, मोहम्मद इकराम, सीमा मान, पंकज यादव, कमलेश राव, विकास शर्मा, दीपक कुमार, उपदेश मान, विजय कुमार, मनोज कुमार, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, महेश कुमार, सज्जन डांगी, विजेंद्र जांगिड़, राजीव, पंकज जांगिड़, विकास, दीपक, मनीष, कृष्णा, प्रमिला डांगी, चित्रा शर्मा, यशवंता, उषा सैनी, प्रमिला जांगिड़, मंजू शीला, विनीता, अनिता, सुहाना, मेहरबानी, बिंदिया, रीना, मनीषा, सुषमा, गीता जांगड़ा, पूजा, सरस्वती, अनिता, रजनीश, सुमन लता, रामप्रसाद, विकास कुमार, धर्मपाल पंवार, सुनील सैनी, रमेश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी व्याख्याता राकेश पालावत ने किया।

लोहिया कैरियर इंस्टीट्यूट के प्रथम बैच में 16 में से 11 का जेईई मैन्स में चयन

लोहियम कैरियर इंस्टीट्यूट के प्रथम बैच के सफल 11 छात्र।

चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित लोहियम कैरियर इंस्टीट्यूट के प्रथम बैच में 11 विद्यार्थियों का चयन जेईई मैन्स में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपालसिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभयसिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया, ममता नेहरा ने सभी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर और तिलक कर बधाइयां दी।

इस अवसर पर फाउंडेशन के प्राध्यापकों का भी सम्मान किया गयां जिसमें प्रदीप सोनी, अजय शर्मा, रवि चोटिया, श्यामसुंदर शर्मा, साबिर खान, रवि पारीक, प्रतीक्षा शर्मा, दिनेश जांगिड़ का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन रामसिंह नेहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को लोहियम इंस्टीट्यूट में भी शानदार सफलता प्राप्त करके इस अफवाह को दूर कर दिया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा, सीकर, जयपुर जाने की अवश्यकता होगी। यहां की संस्था भी पूरी मेहनत करके बच्चों को कोहिनूर बनाती है। निदेशक जगपालसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत का विकल्प नहीं है।

ये परिणाम विद्यार्थियों और प्राध्यापकों की मेहनत का परिणाम हैं। सफल होने वाले विद्यार्थियों में अखिलेश पुत्र मनोज, ऋतिका पुत्री उम्मेद, अमित पुत्र प्रताप, प्रिंस राजोरिया पुत्र चंद्रशेखर, राकेश पुत्र लीलाधर, उपासना पुत्री उदयसिंह, अभय पुत्र सुरेश कुमार, चेतन राव पुत्र संदीप राव, प्रिंस धनखड़ पुत्र प्रदीप धनकड़, दिलखुश पुत्र दलीप, अदिति पिलानियां पुत्री हरपाल आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हैड केएल लाठ ने किया। कार्यक्रम में गुलजार खान, पूर्णमल गजराज, सुरेश यादव, सुरेश भालोठिया, राजकुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles