चिड़ावा । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया गुरुवार को तीन घंटे के विभागीय दौरे पर चिड़ावा आए। उन्होंने शहर के उप जिला अस्पताल एवं वार्ड पांच में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के साथ-साथ अरडावतिया कॉलोनी में संजय मिष्ठान भंडार पर लड्डू और घी के सैंपल लेने की कार्यवाही करवाई। सुबह सवा ग्यारह बजे उप जिला अस्पताल पहुंचे संयुक्त निदेशक डॉ. धौलपुरिया ने वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं व अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, ड्रेसिंग रूम, महिला-पुरुष वार्ड, टीकाकरण व लेबर रूम का निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घंटे अस्पताल में रुके संयुक्त निदेशक ने जिला मुख्यालय के बाद सर्वाधिक प्रसव संख्या रखने पर उप जिला अस्पताल प्रभारी पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने अस्पताल स्टाफ की बैठक लेकर अस्पताल में पानी व गर्मी से बचाव की अन्य व्यवस्था करने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा, पीएमओ डॉ. सुमनलता, डॉ. रघुवीरसिंह मील, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह चौधरी, एलएचवी विद्या ढाका, नरेंद्र चौधरी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। जिसके संयुक्त निदेशक उन्होंने वार्ड पांच के मोहल्ला खटीकान में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। डॉ. धौलपुरिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीकाकरण व विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
मिठाई कारखाने पर पारस घी के 56 कनस्तर सील
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर चिड़ावा के मिठाई कारोबारी संजय मिष्ठान भंडार के कारखाने पर सेंपल की कार्यवाही की। कार्यवाही में चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा, पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा, फूड इंस्पेक्टर महेंद्रसिंह, लालूप्रसाद यादव और महेंद्र चतुर्वेदी शामिल रहे। टीम ने मिठाई कारखाने से लड्डू एवं पारस घी के सैंपल लिए। संयुक्त निदेशक डॉ. धौलपुरिया ने कारखाने पर मिले उपरोक्त ब्रांड घी के 56 कनस्तर सील करवाकर कारोबारी मनोज फतेहपुरिया को सैंपल रिपोर्ट नही आने तक घी काम मे नहीं लेने के लिए पाबंद किया।