Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

चिकित्सा मंत्री का अधिकारिक बयान-पहले से चल रही चिरंजीवी योजना बंद होगी, कहा-इसका नाम बदल कर केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा जाएगा

मंडावा। चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा है कि प्रदेश में पहले से चल रही चिरंजीवी योजना काे बंद किया जाएगा। इसका नाम बदलकर इसे आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह बात मंडावा दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में कही। राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर परिवार सहित व पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ मंडावा में राज परिवार के सदस्य और ठाकुर केसरी सिंह के भाई दिवंगत ठाकुर रणधीर विक्रम सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए थे। दिवंगत ठाकुर रणधीर विक्रम सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर परिवार के ठाकुर शिवार्जुन सिंह, ठाकुर अनिरूद्ध सिंह, ठाकुर अंगददेव सिंह सहित परिजनों को सांत्वना दी।

श्रद्धांजलि के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में बात करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र कुछ नवचार किए जाएंगे। पीएचसी को सीएचसी, सीएचसी को जिला अस्पताल में बदला जाएगा व अस्पतालों में बैड भी बढ़ाए जाएंगे। जहां अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी चल रही है। वहां नए कर्मचारियों को नियुक्ति की जाएगी। जिन अस्पताल में जो कर्मचारी व चिकित्सा अधिकारी अपने कार्य मे लापरवाही बरतते है। उनकी निगरानी के लिए सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। कंट्रोल रूम बनाकर उन सभी पर निगरानी रखी जाएगी।

पहले से चल रही चिरंजीवी योजना को  नाम बदल कर केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा जाएगा और पॉलिसी बनाकर झुंझुनूं जिले के सभी सीएचसी अस्पतालों में 75 लाख की लागत से हॉल बनाए जाएंगे। साथ ही 45 लाख की लागत से सभी प्रकार की मशीन लगवाई जाएगी व उन पर कर्मचारियों को लगाया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, नवलगढ़ पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, फतेपुर विधायक हाकम अली खां, डॉ. राजेश बाबल, प्यारेलाल ढूकिया, गिरधारीलाल खीचड़, शिवचरण गाड़ोदिया, दीपक खांडल, पूर्व जिला मंत्री संदीप शर्मा, संजय घुघरवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी, शिशुपाल यादव, बलमोहन जंगिड़, जयचंद तूनवाल, अयूब खत्री, महिपाल सिंह तोलियासर, दिलीप सिंह वाहिदपुरा, नगर के गणमान्यजन श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

चिकित्सा मंत्री ने सीएमएचओ से लिया फीडबैक

चिकित्सा मंत्री का स्वागत करते सीएमएचओ डॉ. डांगी।

झुंझुनूं । प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मंगलवार को निजी दौरे पर मंडावा आए। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी से जिले की चिकित्सा व्यवस्था का फीडबैक लिया। इससे पहले सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने चिकित्सा मंत्री खींवसर का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल नवलगढ़ पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर, बीसीएमओ डॉ. गोपी जाखड़, डीपीएम डॉ. विक्रम सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र जांगिड़, लेखा सहायक निखिल शर्मा, डीईओ नटवर सिंह, दिनेश भगेरिया सहित अनेक कार्मिक मौजूद थे।

Prev