गुढ़ागौड़जी। थाना क्षेत्र के चारावास गांव में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक बालिका का बाल विवाह रुकवा दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला कॉर्डिनेटर महेश कुमार मांजू ने बताया कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के चारावास गांव में हो रहे बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बाल अधिकारिता विभाग के तहत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा एसडीएम झुंझुनूं, गुढ़ागौड़जी एसएचओ और महिला एवं बाल विकास विभाग को बाल विवाह होने की सूचना दी गई। जिस पर एसडीएम, गुढ़ा थाने के एसआई व महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनूं की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण की जांच कर बाल विवाह को रुकवाया। साथ ही बाल विवाह कराने वाले परिजनों को भविष्य में बाल विवाह करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
मांजू ने बताया कि यहां पर दो बहनों की शादी होनी थी। इनमें से एक बहन तो बालिग थी। वहीं दूसरी बहन नाबालिग थी। जिसकी उम्र 15 साल चार महीने ही थी। दोनों की बारात तोलासेही से आनी थी। लेकिन पहले ही पहुंचकर परिजनों को एक बालिका का बाल विवाह ना करने के लिए पाबंद किया गया। मांजू ने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। इसके बाद भी लोग बाल विवाह करने से बाज नहीं आते। कोई भी व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी या बेटे की शादी ना करें। बाल विवाह का अपराध कारित होना पाए जाने पर अभिभावकों के साथ बाराती, पुजारी, बैंड वाले, टेंट वाले, हलवाई आदि को अभियुक्त माना जाता है। जिसके अन्तर्गत अधिकतम 02 वर्ष की सजा या 01 लाख रूपए आर्थिक जुर्माने से दंडित किया जाता है। साथ ही आमजन से अपील है कि यदि आपके आस पास या अन्य जानकारी में बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की निशुल्क सेवा पर सम्पर्क करें।
बाल विवाह के विरुद्ध निकाली रैली, महिला शिक्षिकाओं ने ली शपथ

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में अक्षय तृतीया अबूझ सावे के अवसर पर बाल विवाह निषेध रोकथाम रैली का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया। रैली को सीओ गाइड सुभिता महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती पुनः स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची। जहां पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने सभी को शपथ दिलाई कि वह अपने देश, समाज में बाल विवाह रोकथाम के लिए अग्रणी भूमिका निभाकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर कालावत ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है एवं सामाजिक कुरीति है। इसकी रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करते हुए प्रशासन का सहयोग करना अतिआवश्यक है। इस दौरान कालावत ने कहा कि बाल विवाह कैसी नादानी जीवन पर आंखों में पानी की धारणा को लेकर उन्होंने गाइड्स को प्रतिज्ञा दिलाई कि वह अपने आसपास एवं समाज में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर सीओ गाइड सुभिता महला, ट्रेनर अनिता कटेवा, विजयेता कुमारी, सुमन डारा, सुनिता बेनीवाल सहित अनेक महिला शिक्षिकाएं एवं गाइडर्स उपस्थिति रही।