खिरोड़। कस्बे की श्रीजी जानकीनाथ गौशाला में मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा गौ माता सेवार्थ मात्र 75000 रूपए का चैक प्रदान किया है। मगर खिरोड़ के ग्रामीण इस अनुदान से कतई प्रसन्न नहीं है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रबंधक निलाभ सक्सेना एवं सहायक प्रबंधक जितेंद्रपाल सिंह राठौड़ ने 75000 रूपए की राशि का चैक खिरोड़ गौशाला सेवा समिति के सदस्यों को प्रदान किया। खिरोड़ के लोगों ने एवं गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से दिए गए इस 75000 रूपए के अनुदान को ऊंट के मुंह में जीरा जितना अनुदान बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा दिए गए मात्र 75000 रूपए के अनुदान से गौशाला में मौजूद गायों का तीन दिन तक भी भरण पोषण नहीं चल सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा खिरोड़ गौशाला को 25000 रुपए प्रति महीना देकर जनवरी-फरवरी मार्च का अनुदान दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक महीने पूर्व खिरोड़ ग्राम पंचायत सरपंच महावीर प्रसाद भामू की देखरेख में क्षेत्र के किसनों ने इस गौशाला में करीब 40 आवारा पशुओं को गौशाला में प्रवेश दिलवाया था। तब अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से अच्छा अनुदान दिए जाने की बात कही थी। मगर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा मात्र 75 हजार रुपए दिलवाकर ही इस कार्य की इतिश्री कर डाली। सरपंच महावीरप्रसाद भामू, पूर्व सरपंच स्नेह कंवर एवं बाबूलाल कटेवा सहित अन्य लोगों द्वारा खिरोड़ गौशाला की मदद के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के उच्च अधिकारियों को प्रेरित किया गया था। मगर इतना प्रेरित करने के बावजूद भी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा गौशाला को मात्र 75000 रूपए का चैक दिया गया जो नाम मात्र का है।
इधर किसानों का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन में आए दिन लोग आवारा पशुओं को छोड़कर चले जाते हैं और कंपनी द्वारा छोड़े गए गार्ड इस मामले को लेकर बिल्कुल भी सचेत नहीं है। ऐसे में इस जमीन के आसपास बसे किसानों को परेशानी हो रही है। इधर गौशाला कमेटी के मुताबिक गौशाला में अगर आए दिन आवारा पशुओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा तो यह अनुदान काफी कम रहेगा। गौशाला सेवा समिति एवं खिरोड़ के ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से गौशाला में प्रति महीने अच्छा सहयोग किया जाने की मांग की है। इस दौरान गौशाला सेवा समिति की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के दोनों अधिकारियों का गौ माता की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर खिरोड़ ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर प्रसाद भामू, समाजसेवी धर्मवीर सिंह शेखावत, कृष्णकांत शर्मा, योगेंद्र सिंह मेड़तिया, सतवीर यादव, पर्वत सिंह, गौशाला व्यवस्थापक रतनलाल शर्मा, मूल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।