नवलगढ़। गोठड़ा में श्री सीमेंट कंपनी के प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर पूर्व में भी कंपनी के गेट पर धरना दिया गया था। इसके बाद नवलगढ़ एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था। विधायक को भी मांग से अवगत कराया गया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर गोठड़ा व आसपास के युवाओं ने एक बार फिर कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। गोठड़ा गांव व आस—पास के सैंकड़ों युवा सुबह 7 बजे से ही श्री सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। इससे पूर्व भी यह लोग 2 फरवरी को भी रोजगार की मांग को लेकर ही धरने पर बैठे थे। शाम को धरनार्थियों व कंपनी प्रशासन के बीच हुई वार्ता में कंपनी द्वारा 5 दिन का समय मांगा गया। उसके बाद धरना उठा लिया गया।
पांच दिन बीत जाने के बाद मांगों पर कंपनी द्वारा गौर नहीं किया गया तो शनिवार को फिर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। शनिवार को भी करीब 11.30 बजे धरनार्थियों से वार्ता करने श्री सीमेंट के अधिकारी वीके मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद धरने पर बैठे गोठड़ा सरपंच अर्जुनलाल वाल्मिकी, पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों से वार्ता की। इसके बाद सरपंच अर्जुनलाल वाल्मिकी ने नौकरी लगाने के लिए कंपनी के अधिकारियों को सौ स्थानीय लोगों की सूची सौंपी व इनके अलावा भी बेरोजगारों की और सूची देने की बात कही। जिस पर कंपनी की ओर से समाधान का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
धरने पर सरपंच अर्जुनलाल वाल्मिकी, पूर्व सरपंच पवन स्वामी, कुलदीपसिंह, भूपेंद्रसिंह, महेश यादव, छगनसिंह, विश्वहिंदूसिंह, संदीप कालीरावणा, अनिल यादव, सुरेंद्र राठौड़, सोनू मणियार, गिरधारी सैन, विकास योगी, सुरेंद्र योगी, सुनील माहिच, सत्येंद्रसिंह, महिपालसिंह, दयालसिंह, नरेंद्र सहित अनेक लोगा मौजूद रहे।
इनका कहना है….
धरने पर बैठे युवाओं ने हमारी कंपनी में रोजगार देने की मांग की है। हमने भी उनको आश्वासन दिया है कि अगर कंपनी में आवश्यकता होती तो स्थानीय युवाओं को योग्यतानुसार वरीयता दी जाएगी। आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोग उठकर चले गए। हम उनके आभारी है।
– वीके मिश्रा, डीजीएम एचआर, श्री सीमेंट लिमिटेड गोठड़ा