गुढ़ागौड़जी। कस्बे में दिन दहाड़े व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पहली सफलता प्राप्त कर ली है। इस मामले में वारदात करने वाले आरोपियों का सहयोग करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और गुढ़ागौड़जी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सहयोग करने वाले सीकर जिले के बलारां थाना इलाके के पालड़ी गांव निवासी विशाल योगी, लक्ष्मीचंद उर्फ आजाद जाट तथा योगेश कुमावत के अलावा दादिया थाना इलाके के कुडली निवासी श्रीप्रकाश उर्फ अंकित योगी को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें से लक्ष्मीचंद उर्फ आजाद पूर्व में इसी व्यापारी जितेंद्र गोयल के भाई से लूट करने के मामले में भी शामिल था। पुलिस ने इसके अलावा वारदात में काम ली गई एक अपाची बाइक और और वारदात के बाद फरार होने में काम ली गई कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इधर, सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों को भी प्रारंभिक तौर पर नामजद कर लिया है। इनमें पूर्व में व्यापारी के भाई के साथ लूट की घटना कारित करने वाले बाय निवासी कपिल शर्मा मुख्य है। जो इस बार भी फायरिंग करने वालों में शामिल था। आरोपी कपिल अभी चूरू के रतनगढ़ में रह रहा है। बदमाशों ने वारदात और उसके बाद भागने का पूरा प्लान बना रखा था और इसी कारण ये भागने में कामयाब भी हो गए।
जानकारी में यह भी सामने आया है कि दुकानदार जितेंद्र गुप्ता पर फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश नवलगढ़ तक बाइक पर ही गए थे। मास्टर माइंड कपिल ने भागने के लिए अपने पुराने साथी आजाद से नवलगढ़ में कैंपर गाड़ी का पहले से ही इंतजाम करवा रखा था। नवलगढ़ से बदमाश इस कैंपर से सीकर तक पहुंचे थे और वहां से बसों से बैठकर फरार हो गए। सामने यह भी आया है कि मुख्य आरोपी कपिल ने अपने साथी के साथ मिलकर पिछले महीने आठ अप्रेल को ही सीकर में 4.60 लाख रूपयों की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसमें सीकर पुलिस को कपिल की तलाश है। इधर, पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए दुकान पर दो तथा घर पर रात्रि को पांच हथियार बंद जवान तैनात कर दिए गए हैं।