Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गुंजी सुंदरकांड की चौपाइयां, श्री महावीर मंडल द्वारा फिर लहराया बाबा का झंडा

पिलानी। श्री महावीर मंडल के 41वें वार्षिकोत्सव व 2165वां श्री सुंदरकांड पाठ शनिवार को गुलाब राय हलवाई गेस्ट हाउस पिलानी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फीता काटकर मंडल प्रमुख नरेश मनीरामका के कर कमलों से हुई। साथ ही श्री महावीर मंडल के सम्मान पत्र का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब पुलिस चंडीगढ़ मुख्यालय के आईपीएस दीपक पारीक, आईपीएस सौम्या मिश्रा जॉइंट कमिश्नर लुधियाना, जयपुर से स्टेट जीएसटी में जॉइंट कमिश्नर उमेश जालान, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक आईएएस अजयसिंह राठौड़, पिलानी विधायक पितराम काला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, बीकेबीआईईटी के जीएम कर्मशियल केके पारीक, बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल ट्रस्टी डॉ. मधुसूदन मालानी, सिंधी आई अस्पताल के डॉ. पीके  सहगल, भाजपा नेता राजेश दहिया, विद्या विहार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन डॉ. आरपी पारीक, भाजपा नेता मुरलीमनोहर जोशी, रामनिवास कुमावत ईओ, मंडल के नरेश मनीरामका ने बालाजी की अखंड ज्योत लेकर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया।

पूजा अर्चना करते हुए

श्री महावीर मंडल के घर-घर रेल चला दी… भजन ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पारीक ने किया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ कर छप्पन भोग के प्रसाद का बाबा को भोग लगाया गया। इसके बाद आरती कर भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। मंडल के नरेश मनीरामका, अनिल डाडा, रोहिताश, बजरंग भाया, लक्ष्मीकांत, विनोद सैनी, डॉ. रविकांत पांडे, दिनेश महाजन, सुरेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, हनी महाजन, प्रकाश पारीक, नरोत्तम, अजय, जितेंद्र सैनी, रजनीकांत सैनी, रामनिवास सैनी, घनश्याम सैनी, सज्जन सैनी व हजारों भक्तों ने एक साथ एक स्वर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम में मुकुंदगढ़, झुंझुनूं, सूरजगढ़, लोहारू, बहल, भिवानी, दादरी, जयपुर, दिल्ली, सालासर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सम्मान करते हुए

मंडल के नरेश मनीरामका ने बताया कि मंडल गत 41 वर्षों से लगातार हर शनिवार को निस्वार्थ श्रद्धाभाव से घर-घर जाकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करता है। श्री महावीर मंडल पिलानी के बाहर भी अमरनाथ में बाबा बर्फानी, कैलाश पर्वत मणी महेश, जम्मू कश्मीर, बाघा बॉर्डर, अमृतसर, काठगढ हिमाचल, तनोटमाता मंदिर, रामदेवरा रूणीचा, देशनोक करणीमाता, जयपुर, दिल्ली, सालासर, हरिद्वार, चिड़ावा, बहल, लोहारू, झुंझुनूं, सूरजगढ, भिवानी, दादरी, दो जांटी बालाजी मंदिर आदि स्थानों पर भी निशुल्क सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ अगले शनिवार को सुंदरकांड पाठ भिवानी हरियाणा के जहर गिरी आश्रम में किया जाएगा। नरेश मनीरामका ने बताया कि अमरनाथ बाबा, पहलगांव, चंदनवाड़ी व बाघा बॉर्डर मणि महेश कलाश पर्वत पर सुंदरकांड पाठ करके सालासर बाबा के नाम का परचम फहराया है।