Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई बारहवीं परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा

चिड़ावा। बिड़ला के वरदाता परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पहले बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के संयोजन में पिछले 11 वर्षों से निकाली जाने वाली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा शुक्रवार को सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, शिक्षाविद धर्मपाल सिंह मीठारवाल, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, पूर्व सहवृत सदस्य मुकेश जलिंद्रा ने सपत्निक रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन किया व महाआरती हुई। आरती के पश्चात बाबा के भक्तों को उनके प्रिय दाल के बड़ो व सेळ का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद यात्रा अडूका के लिए रवाना हुई। यात्रा आठ दिनों तक झुंझुनूं और नीम का थाना जिले में घूम कर बाबा का जीवन वृतांत व बाबा के चमत्कारों से लोगों को अवगत कराएगी। यात्रा स्थलों पर बाबा के साहित्य व चित्रों का वितरण, बाबा का मंगलपाठ व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में पीसीपी निदेशक विक्रम जांगिड़, विजेन्द्र जांगिड़, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, रामकिशन केडिया, राजेंद्र सैन सूरजगढ, गिरधर गोपाल महमिया, तेजप्रकाश सोनी, अशोक हलवाई,
विक्की सोलंकी, रामनिवास जांगिड, सुभाष पांडे, सुरेश शेखावात, सिकंदर राव, ग्यारशीलाल भारतीय, रत्तीराम राजोतिया, विकास कुमार ,संजय दाधीच, रजनीकांत मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, राजकुमारी तिवाड़ी, अमिता, आशा देवी, किरण देवी, सरोज देवी,टीना शर्मा, रिशु महमियाँ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया। बारहवीं दिव्य संदेश यात्रा 5 जनवरी को सनातन आश्रम परमहंस पीठ से रवाना होकर अडूका, बामनवास, हीरवा, कलगांव होकर पिचानवा पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम होगा।

ये है यात्रा आयोजन समिति

यात्रा आयोजन समिती में धर्मपाल मिठारवाल, पालिका उपाध्याक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, मुकेश जलिंद्रा, गणेश हलवाई झुंझुनूं, जीवनी स्कूल निदेशक सांवरमल मील, रामलाल शर्मा छापोली, सुनील हलवाई झुंझुनूं, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, आलोक भगेरिया, समाजसेवी शीशराम सैनी, लक्ष्मीचंद कुमावत व सुमेर सिंह कुमावत पिचानवा शामिल है।

ये रहेगा यात्रा कार्यक्रम

पिचानवा में रात्रि विश्राम के बाद 6 जनवरी को यात्रा पिचानवा से किढवाना, बडसरी का बास, बांझडोली होते हुए बड़बर पहुंचेगी । 7 जनवरी को बड़बर से बुहाना पचेरी होते हुए शिमला पहुंचेगी। 8 जनवरी को यात्रा शिमला से गोरीर होते हुए कॉपर, खेतड़ी पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। 9 जनवरी को यात्रा खेतड़ी से जसरापुर नंगली सलेदीसिंह, चनाना होते हुए इंडाली पहुंचेगी। 10 जनवरी को यात्रा खाजपुर , झुंझुनू के बाद सलामपुर पहुंचेगी। 11 जनवरी को माखर, बगड़ व मंड्रेला पहुंचेगी। 12जनवरी को बुडानिया, आलमपुरा बदनगढ़, इस्माइलपुर होते हुए वापस चिड़ावा पहुंचेगी जहां बाबा की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles