झुंझुनूं । जिले में मंगलवार को तीन अलग अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें दो की जान इसलिए बच गई कि उन्होंने कार में सीट बैल्ट लगा रखा था, इसलिए दुर्घटना होते ही उनकी कार में एयरबैग खुल गए थे। यह हादसा मुकुंदगढ़ थाना इलाके में झुंझुनूं मार्ग पर सांगासी में पेट्रोल पंप के निकट कार व पिकअप के बीच हुआ। इसमें जयपुर निवासी कार सवार एक महिला व पुरुष घायल हो गए। दोनों को झुंझुनूं रेफर किया गया है। इसी तरह एक हादसा पिलानी में हुआ, जहां बाइक सवार खड़े ट्रोले में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूरजगढ़ में सड़क पर पशु आ जाने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मुकुंदगढ़ थाना इलाके में सांगासी में हुए हादसे में जयपुर के राजा पार्क निवासी शैलेंद्र (37) व निशा (33) घायल हुए। वे दोनों कार से झुंझुनूं की ओर जा रहे थे। इस दौरान सांगासी के निकट सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। इससे कार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के एयर बैग खुल जाने से दोनों की जान बच गई। हादसे की सूचना पर मुकुंदगढ़ से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस चालक महेश कुमार ने घायलों को मांडासी पीएचसी में प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया।
खड़े ट्रोले में घुसी बाइक, युवक की मौत

पिलानी। कस्बे में सोमवार देर रात एक बाइक के खड़े ट्रोले से टकराने से पिलानी निवासी एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10 बजे के करीब राजपुरा रोड गोशाला से आगे एक बड़ा ट्रक खड़ा था। ट्रक ड्राइवर कुछ सामान लेने के लिए ट्रक को साइड में खड़ा कर दुकान पर चला गया। इसी दौरान पहाड़ी की ओर से पिलानी निवासी सचिन कुमार बाइक से आ रहा था। बाइक के ब्रेक नहीं लगे जिससे वह ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे। पार्षद भगवती प्रसाद व मौजूद लोगों ने घायल सचिन को निजी वाहन से बिरला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन कुमावत पिलानी में गोशाला के निकट घर में अपने माता पिता तथा बड़े भाई व एक बहन के साथ रहता था। वह फोटोग्राफी का काम करता था।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हुए
सूरजगढ़ | चिड़ावा मार्ग पर मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने बताया कि चिड़ावा निवासी कुलदीप पुत्र पप्पू व शुभम पुत्र कन्हैयालाल सैनी शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर चिड़ावा से सूरजगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान महेंद्रा एजेंसी के नजदीक उनकी बाइक के आगे आवारा पशु आ गया। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। समिति की एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी पंहुचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।