गुढ़ागौड़जी। खोह गांव में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से भेजे गए पीले चावल को राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को ग्राम खोह के गोपीनाथ मंदिर से लेकर झोटवाड़ा शिव मंदिर तक अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के चंवरा उपखंड संयोजक ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाओं ने अक्षत कलश धारण किए व मंगलगीत गाए। जय श्रीराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यात्रा के वापस गोपीनाथ मंदिर पहुंचने पर यात्रा धर्मसभा में तब्दील हो गई। वहां सभी ने पूजा-अर्चना की। उपस्थित लोगों को शिक्षाविद मुंशी सिंह शेखावत एवं शिक्षाविद रुड़सिंह शेखावत पौंख ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा दिवस को राम दीपावली के रूप में मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि इस दिन अपने घरों एवं मंदिरों को दीपों की रोशनी से सजाएं। इस अवसर पर शंकर सिंह, महिपाल सिंह, रामस्वरूप गुर्जर, रामनिवास खल्वा, महावीर स्वामी, रोहिताश स्वामी, दुर्गसिंह, बजरंगसिंह, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह, योगेश शर्मा, हिम्मत सिंह, राजेंद्र कुमार, अशोक सिंह, प्रताप सिंह, रवि प्रताप, राहुल, राधेश्याम सिंह, ईश्वर सिंह, मदन मीणा, महिपाल गुर्जर, गोकुल सिंह शेखावत, मदन सिंह ड्राइवर सहित सैंकड़ों राम भक्त मौजूद थे।
भोजगढ़ में डीजे रैली जयकारों के साथ निकाली अक्षत कलश यात्रा

भोजगढ़ में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से भेजे गए पीले चावल को राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को ग्राम भोजगढ़ के ठाकुरजी मंदिर से लेकर गुढ़ागौड़जी राम मंदिर तक अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति भोजगढ़ के संयोजक पवन सिंह ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाओं ने अक्षत कलश धारण किए व मंगलगीत गाए। जय श्रीराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यात्रा के वापस ठाकुर जी मंदिर पहुंचने पर यात्रा धर्मसभा में तब्दील हो गई। वहां सभी ने पूजा-अर्चना की। उपस्थित लोगों को चिरंजीलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा दिवस को राम दीपावली के रूप में मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि इस दिन अपने घरों एवं मंदिरों को दीपों की रोशनी से सजाएं। इस अवसर पर महिपाल सिंह, शंकरलाल शर्मा, दीपक खंडलेवाल, मुरारी शर्मा, रघुवीर, मदन योगी, सुनील सिंह, प्रहलाद सिंह, रविंद्र सिंह, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह, सोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, सोहित सिंह, राहुल सिंह आदि सहित सैंकड़ों राम भक्त मौजूद रहे। गांव में पूजित कलश एवं अक्षत पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त की।