झुंझुनूं। अवैध रूप से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए सट्टा करवाने पर सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने चार आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी झुंझुनूं के गोठड़ा थाना इलाके की ढेवा की ढाणी का रहने वाला है। जबकि तीन आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं। ये जिनके लिए सट्टे का काम करते हैं, वे भी तीन लोग हैं। इनमें से भी एक कुमावास का रहने वाला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि यह सच बोल रहे हैं या झूठ।
लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली कि कंटेवा में एक खेत में बने कमरे में अवैध रूप ऑनलाइन गेमिंग के जरिए सट्टे का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने कंटेवा में खेत में दबिश दी ताे वहां पर चार युवक स्पीटर ऑनलाइन गेमिंग आईडी पर सट्टे का काराेबार करते मिले। पूछताछ की तो इनके पास ऑनलाइन गेमिंग का वैध लाइसेंस नहीं मिला। इस पर चाराें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपियाें में झुंझुनूं के गाेठड़ा थाना क्षेत्र के ढेवा की ढाणी निवासी कपिल ढेवा पुत्र राजकुमार ढेवा तथा राउरकेला उड़ीसा निवासी अंकित गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता, चेतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा तथा हिमांशु महातु पुत्र राजाराम महातु शामिल हैं। इनके खिलाफ सूचना प्राैद्याेगिकी व जुआ सट्टा अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि पूछताछ के दाैरान गिरफ्तार आराेपियाें ने बताया कि वे कंटेवा निवासी पप्पूराम, सांवलाेदा धायलान के अशाेक व झुंझुनूं के कुमास निवासी प्रदीप के लिए स्पीटर ऑनलाइन गेमिंग आईडी पर सट्टा खिलाते हैं। आराेपियाें से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त तीनाें की संलिप्ता व भूमिका की जांच व गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है। कारवाई के दाैरान थानाधिकारी झाझड़िया के साथ एएसआई धन्नाराम, हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह, कांस्टेबल अरुणसिंह, राजेन्द्र कुमार, रविकुमार, संदीप कुमार व सुरेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही।