Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

खेतड़ी की कोलिहान खदान से दुखद खबर, लिफ्ट की चेन टूटने से हुए हादसे में एक अधिकारी ने दम तोड़ा

झुंझुनूं । हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड की काेलिहान खदान में मंगलवार देर शाम हुए हादसे में घायल एक अधिकारी का निधन हो गया, जबकि 10 को बाहर निकालकर जयपुर रेफर किया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है। कॉपर प्लांट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हादसे में कोलकाता से आए निरीक्षण टीम के एक अधिकारी की मौत हो चुकी है। बाकी सभी सकुशल हैं। इन्हें पैरों में चोटें लगी हैं। इन सभी को स्थानीय एंबुलेंसों के जरिए जयपुर रेफर किया गया है।

बता दें कि मंगलवार की शाम करीब आठ बजे कोलिहान खदान में केज (लिफ्ट) की चेन टूटने से हादसा हो गया था। इससे लिफ्ट करीब 1800 फीट नीचे गिर गई। इस कारण लिफ्ट में सवार 14 लाेग उसमें फंस गए। ये सभी निरीक्षण के बाद देर शाम खदान से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट की चेन टूट गई और वह तेज स्पीड के साथ नीचे जा गिरी। इस कारण लिफ्ट में सवार कोलकाता से आई सेफ्टी टीम के अधिकारियों समेत स्थानीय अधिकारी उसमें फंस गए। पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा। रेस्क्यू टीमों को बुधवार सुबह सफलता मिली और घायलों को खदान से बाहर निकाला गया। सुबह 10 बजे तक एक एक कर 10 घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। इन सभी को अलग अलग एंबुलेंस के जरिए जयपुर रेफर किया गया है।

रात से ही मची हुई है अफरा तफरी

हादसे की सूचना मिलते ही केसीसी प्लांट में अफरा तफरी मच गई। प्रशासन अलर्ट हो गया। बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए गए। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दर्जनभर एंबुलेंस मौके पर हैं। किसी को भी प्लांट के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। दरअसल दो दिन पहले काेलकात्ता से विजिलेंस टीम अाई हुई थी। दाे दिन से खदान में सेफ्टी को लेकर निरीक्षण चल रहा था। यह हादसा उस समय हुअा जब विजिलेंस टीम शाम काे खदान का निरीक्षण कर लिफ्ट से बाहर आ रही थी। इसी दाैरान लिफ्ट की लाेहे की चेन टूट गई। इससे लिफ्ट नीचे गिर गई। उस समय लिफ्ट में केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, डीएसएम वी भंडारी, एके शर्मा, केएस गहलाेत, रमेश कुमार, एके भहड़, विनाेद शेखावत, ए भंडारी, एन सहाय, प्रीतम सिंह, विकास पारीक, हांसीराम व एक अन्य सवार थे।