Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

खिरोड़ की बेटी रिंकू कंवर को उसकी एक वर्ष की बेटी के साथ ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, पीहर में की अंत्येष्टि

खिरोड़। खिरोड़ निवासी एक बेटी रिंकू कंवर और उसकी एक वर्ष की भांजी की दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में दोनों को जिंदा जला देने के आरोप हैं। जलाने से रिंकू कंवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिंकू की मासूम बेटी की थोड़ी देर बाद अस्पताल में मौत हो गई। यह मामला सीकर जिले के फतेहपुर के तिहाय गांव का है। इस संबंध में खिरोड़ निवासी सचिन सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहिन रिंकू कंवर के पति तिहाय निवासी आकाश सिंह पुत्र भवानी सिंह, सास उर्मिला कंवर एवं ससुर भवानी सिंह द्वारा रोज-रोज मोटरसाइकिल एवं सोने की अंगूठी सहित विभिन्न दहेज में दिए जाने वाले सामान के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था। रिंकू कंवर ने अपने मां और भाई को फोन पर यह सारी बातें बताई और कहा कि मुझे यहां से ले जाओ वरना मुझे यह लोग जान से मार डालेंगे। सचिन सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि तीन दिन से रिंकू कंवर का फोन भी बंद आ रहा था। उसके बाद चौथे दिन पीहर पक्ष के लोग वहां रिंकू कंवर के ससुराल तिहाय गांव पहुंचे। तो वहां पर रिंकू कंवर को बाहर चबूतरे पर मरी हुई, को सुला रखा था। पीहर पक्ष के लोगों ने देखा तो रिंकू कंवर जली हुई मरी हुई पड़ी थी। इस पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों से मामले की जानकारी लेना चाहा तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बताया गया कि रिंकू कंवर अपने आप ही जलकर मर गई। रिंकू कंवर के साथ एक वर्ष की बच्ची को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने जलाकर मार डाला। बच्ची जलने के बाद भी जीवित थी। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया और फतेहपुर अस्पताल से सीकर के लिए रैफर कर दिया गया और सीकर से जयपुर के रैफर कर दिया गया। मगर जयपुर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

2022 में हुआ था रिंकू कंवर का आकाश के साथ विवाह
खिरोड़ निवासी सचिन सिंह ने बताया कि उसकी बहिन रिंकू कंवर की शादी तिहाय गांव के निवासी आकाश सिंह पुत्र भवानी सिंह के साथ गत 17 फरवरी 2022 को हुई थी। आकाश जयपुर में कपड़े के शोरूम में सेल्समैन का काम करता था और करीब 3 महीने से घर पर ही रह रहा था। रिंकू कंवर को उसके पति आकाश और सास उर्मिला ससुर भवानी सिंह द्वारा बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था। ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर रिंकू कंवर और उसकी एक वर्ष की बेटी को तेल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला। रिंकू कंवर 3 महीने की गर्भवती महिला भी थी। रिंकू कंवर अपने दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी।

रिंकू कंवर का दाह संस्कार भी खिरोड़ में ही करना पड़ा
रिंकू कंवर का दाह संस्कार भी पीहर पक्ष के लोगों द्वारा उसके पीहर खिरोड़ में लाकर करना पड़ा। इस संबंध में उसके भाई सचिन सिंह ने बताया कि उसकी बहिन को ऐसे जिंदा जलाकर मार डालने वाले लोगों का कोई भरोसा नहीं कि उसके क्रियाक्रम भी संपूर्ण तरीके से करेंगे या नहीं इस शक को लेकर रिंकू कंवर को उसके पीहर खिरोड़ में लाकर उसका दाह संस्कार किया गया। रिंकू कंवर के पीहर पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को रिंकू कंवर को जिंदा जलाकर मार डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।