Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

खस्ताहाल सड़कों की पटवारी देंगे रिपोर्ट, गारंटी पीरियड में टूटी सड़कों की ठेकेदार से कराएंगे मरम्मत

झुंझुनूं। क्षेत्र के गांवों में टूटी सड़कों पर अब पटवारी नजर रखेंगे। वे रिपोर्ट बनाकर देंगे कि कौनसी सड़क सही है और कौनसी टूटी हुई है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि टूटी सड़कों में से गारंटी पीरियड में कौनसी सड़क है। ऐसी सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार से करवाई जाएगी। यह निर्देश साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में पेयजल समस्या के समाधान पर फोकस रहा। जिला कलेक्टर ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना सक्षम अनुमित के पेयजल स्त्रोतों का विद्युत कनेक्शन विच्छेद नहीं करें। ताकि आमजन को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। हालांकि उन्होंने बिजली का बिल जल्द से जल्द जमा करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्देश दिए कि खराब व मरम्मत योग्य ट्यूबवेल व पाइप लाईन्स का सर्वे कर तुरंत ठीक कराएं। चिन्मयी गोपाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में आकस्मिक स्थिति के लिए बजट की व्यवस्था रखने, पाइप लाईन्स ठीक करवाने और पानी की टंकियों की  नियमित साफ-सफाई के भी सख्त निर्देश दिए।

खुले व ढीले तारों को भी ठीक करने के निर्देश दिए
जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले में सड़कों की स्थिति पर भी चर्चा करते हुए इनकी संबंधित पटवारी से जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कहा कि डीएलपी (डिफेक्टिव लायबिलीटी पीरियड) में भी टूटने वाली सड़कों की मरम्मत तुरंत प्रभाव से संबंधित ठेकेदार से करवाई जाए। बैठक में जिला कलेक्टर ने खुले व ढीले तारों को भी ठीक करने के निर्देश दिए और बिजली चोरी पर भी प्रभावी लगाम लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा करते हुए राजकीय अस्पताल के बाहर होने वाली जांचों के विषय में आगाह किया कि जो जांचे अस्पताल में हो। वे बाहर निजी लैब्स पर मरीजों को नहीं करवानी पड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles