Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कॉलेज परीक्षा फीस बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं। मोरारका महाविद्यालय झुंझुनूं में शेखावटी यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम वर्ष की फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद साहिल कुरैशी ने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी द्वारा नई शिक्षा प्रणाली के तहत सेमेस्टर प्रक्रिया लागू की गई है।

इसके पहले ईयरली परीक्षा होती थी। जिसकी फीस 1100 रुपए फीस और 290 रुपए एनरोलमेंट के होते थे। लेकिन अब सेमेस्टर प्रक्रिया में स्टूडेंट के पहले सेमेस्टर के लिए 1300 रुपए फीस और 300 रुपए एनरोलमेंट के कर दिए हैं। वहीं स्टूडेंट को साल में दूसरे सेमेस्टर के लिए 1300 रुपए फीस अलग से देनी होगी। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा अब ओएमआर शीट पर होगी। ऐसे में परीक्षा का खर्च भी कम होगा। लेकिन इसके बावजूद भी यूनिवर्सिटी ने फीस बढ़ाने का काम किया है। जो स्टूडेंट्स किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के रेगुलर स्टूडेंट की फीस 600 रुपए है। जबकि शेखावाटी यूनिवर्सिटी में रेगुलर स्टूडेंट की फीस 1900 रुपए, प्राइवेट स्टूडेंट की फीस गंगासिंह यूनिवर्सिटी में 900 रुपए है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में 2700 रुपए। इस फीस बढ़ोतरी का छात्र संगठन एसएफआई विरोध करती है।

अध्यक्ष पंकज डूडी ने बताया कि उपरोक्त मांगों को समय रहते पूर्ण किया जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थियों को लामबंद कर उग्र आंदोलन की रुप रेखा तैयार करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पंकज गुर्जर, चूकी नायक, पूजा नायक, नगर अध्यक्ष अंकित धोनी, नवनीत मीणा, अंकित गर्वा, सोयब खान, पिंटू, अमित शेखावत, हरिराम जांगिड़, प्रवीण, आनंद राठौड़, आशीष, अनिकेत, विशाल, जहीर, जाहिद, ताहिर, राहुल, आनंद, विक्रम, संजय, कपिल, लक्षित, बाबूलाल, दीपक, रोहित, अभिषेक, राजू विवेक, सिमरन, बुलबुल, नीलम, वर्षा, टीना, अनू, अंजना, कविता, निकिता, दिव्यांशी, लक्की व अनेक महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।