Wednesday, April 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में होगी सीएम भजनलाल की सभा, प्रदेश के 88 लाख पेंशनधारकों को जारी करेंगे बढ़ी हुई पेंशन राशि

झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। कार्यक्रम की जगह सोमवार को फाइनल की गई। प्रारंभिक तौर पर प्रशासन ने पहले तीन जगहों को चिह्नित किया था। जहां पर कार्यक्रम होने की संभावना थी। इनमें केशव आदर्श विद्या मंदिर का खेल मैदान, हवाई पट्टी और स्वर्ण जयंती स्टेडियम के नाम थे। लेकिन मंत्री अविनाश गहलोत के साथ चर्चा के बाद केशव आदर्श विद्या मंदिर की जगह फाइनल की गई। तीनों ही जगहों को खुद मंत्री गहलोत ने देखा। इससे पहले भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत व भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के साथ जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तथा एसपी राजर्षि राज वर्मा ने तीनों ही जगहों की संभावनाओं को देखते हुए जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने बताया कि केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान को कार्यक्रम के लिए फाइनल कर दिया गया है। आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं से पूरे प्रदेश के पेंशनर्स को बढी हुई पेंशन राशि सीधे उनके खातों में डीबीटी करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व में जयपुर में होना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम झुंझुनूं में होगा।

88 लाख से अधिक बुजूर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे। शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में आयोजित समारोह में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि हस्तान्तरित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों, बुजूर्गों और जरूरतमंद महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि में 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए किया गया था। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि एक अप्रेल 2024 से दी जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक और वादा पूरा किया गया है।

राज्य सरकार सबका साथ ‘सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी लोक कल्याण के कार्य जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत -विकसित राजस्थान’ का संकल्प भी पूरा करेंगे। राज्य के सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार बुजूर्गों और जरूरतमंदों को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है तथा तथा समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles