Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कुर्सी की लड़ाई, झुंझुनूं में दो-दो सीएमएचओ! एक को सरकार ने लगाया तो दूसरे ने अपने ट्रांसफर आदेश पर कोर्ट से स्टे ले लिया

झुंझुनूं। चुनावी मौसम है। कुर्सी की लड़ाई शुरू हो चुकी है। लेकिन झुंझुनूं में नेता ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी कुर्सी की लड़ाई में मशगूल है। मामला सीएमएचओ कार्यालय से जुड़ा हुआ है। जहां पर दो—दो सीएमएचओ सोमवार को कार्यालय में पहुंचे। दरअसल कुछ दिन पहले ही डॉ. छोटेलाल गुर्जर को चिकित्सा विभाग ने बतौर सीएमएचओ स्थानान्तरण किया था। जिसके बाद डॉ. गुर्जर ने कार्यभार संभालकर काम भी शुरू कर दिया। लेकिन डॉ. गुर्जर से पहले सीएमएचओ का काम कर रहे डॉ. राजकुमार डांगी को ना तो दूसरी जगह पदस्थापित किया गया और ना ही कोई और आदेश दिए गए। जिसके बाद डॉ. डांगी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने इसे नियम विरुद्ध मानते हुए डॉ. डांगी के तबादला आदेश पर स्टे दे दिया।

कोर्ट से स्टे लेकर आए डॉ. डांगी

डॉ. राजकुमार डांगी

बकौल, डॉ. डांगी कि उन्हें हाईकोर्ट ने फिर से सीएमएचओ का कार्यभार संभालने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद डॉ. डांगी भी शनिवार को छुट्टी के दिन कार्यालय पहुंचे और कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में कार्यभार ग्रहण कर लिया। सोमवार को जब फिर से कार्यालय खुला तो डॉ. डांगी के आने से पहले ही डॉ. छोटेलाल गुर्जर कार्यालय में पहुंचे और रोजाना की तरह अपनी कुर्सी संभाली। डॉ. डांगी भी कार्यालय पहुंचे। और उन्होंने पास के ही एक कमरे में अपना काम काज शुरू कर दिया। दोनों सीएमएचओ के अपने अपने तर्क है।

डॉ. गुर्जर बोले-उन्हें सरकार ने लगाया है

डॉ. छोटेलाल गुर्जर

डॉ. छोटेलाल गुर्जर का तर्क है कि उन्हें सरकार ने ना तो हटाया है और ना ही ऐसा कोई आदेश दिया है कि डॉ. डांगी को कार्यभार दिया जाए। इसलिए वे अपना काम कर रहे है। तो वहीं डॉ. डांगी ने कहा कि उन्हें कोर्ट ने आदेश दिया है। उन्होंने नियमानुसार कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। इसके बाद भी यदि उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा तो न्यायालय की अवमानना की एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई जाएगी।

कुर्सी की लड़ाई में कर्मचारी परेशान

दो सीएमएचओ की लड़ाई में कर्मचारी भी परेशान है। अब वे कौनसे अधिकारी को सीएमएचओ मानें और क्या करें। यह समस्या खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है आज भी दोनों अधिकारियों के बीच झुंझुनूं कार्यालय में बातचीत हुई बताई। जिसमें डॉ. गुर्जर ने डॉ. डांगी से कहा बताया कि जब तक उनके पास डीडीओ पॉवर है। तब तक वे काम करेंगे। यदि निदेशालय डॉ. डांगी को डीडीओ पॉवर दे देता है तो डॉ. गुर्जर ने कहा कि वे सरकार द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी। उसे संभालेंगे।