Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

किसानों के लिए खुशखबरी : राजस्थान में किसानों को पीएम सम्मान निधि के मिलेंगे 8 हजार रुपए

झुंझुनूं। राजस्थान के किसानों को अब पीएम सम्मान निधि के रूप में सालाना 8 हजार रुपए मिलेंगे। पहले सालाना 6 हजार रुपए ही मिलते थे। दो हजार रुपए बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में पेश करते हुए की। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल दो हजार रुपए बढ़ाए गए हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया जाएगा। आठ हजार रुपए के हिसाब से अब किसानों को दो-दो हजार रुपए की चार किश्तें मिलेंगी। इनमें तीन किश्तें केंद्र सरकार की रहेंगे और चौथी किश्त राज्य सरकार की होगी। इससे सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का भार आएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 3 अन्य बड़ी घोषणाएं भी की

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम सम्मान निधि बढ़ाने के अलावा तीन अन्य बड़ी घोषणाएं भी की हैं। इनमें गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 बोनस बढ़ाया गया है। अब तक 2275 रुपए प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 2400 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी 150 रुपए महीने की बढ़ोतरी की गई है। पहले हजार रुपए महीना मिलता था, अब 1150 रुपए महीना पेंशन मिलेगी। इसके अलावा पाक विकस्थापित परिवारों को प्रदेश में आवास व अन्य सुविधाएं देने का ऐलान किया गया है।

गेहूं का समर्थन मूल्य अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल होगा

राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गेहूं की एमएसपी पर बोनस में बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की है। गेहूं की फसल पर किसानों को 125 रुपए क्विटंल ज्यादा मिलेंगे। गेहूं की फसल की एमएसपी पर बोनस सहित 2275 रुपए मिलते थे, अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। इससे सरकार पर 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

विधवा, बुजुर्गों व परित्यक्ताओं को अब 1150 रुपए महीना पेंशन मिलेगी

इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी सरकार ने 150 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। विधवा, बुजुर्गों और परित्यक्ताओं को अब हर महीने 1150 रुपए मिलेंगे। इससे सरकार पर 1800 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। वहीं पाक से विस्ताथपित परिवारों को आवास व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अलग से योजना लाने का ऐलान किया है।