खिरोड़। क्षेत्र के किसान यमुना जल योजना के तहत पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पानी लेने के लिए एवं सीमेंट कंपनियां के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को निरस्त करवाने को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नवलगढ़ आगमन पर घेराव करेंगे एवं उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। जय किसान आंदोलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री 2 मार्च को नवलगढ़ आगमन पर युमना जल महासंघर्ष समिति, प्रस्तावित रेल लाइन नवलगढ़ से श्री सीमेंट गोठड़ा के प्रभावित होने वाले किसान एवं श्री सीमेंट से प्रभावित किसान ने आज यह निर्णय लिया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का नवलगढ़ पहुंचने पर घेराव किया जाएगा। साथ ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसान नेता कैलाश यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान आया है।
उन्होंने अपनी विधानसभा में कहा है कि बारिश के दिनों में 24000 से अधिक क्यूसेक पानी आने पर ही राजस्थान को पानी देंगे। जिस प्रकार से राजस्थान के मुख्यमंत्री यमुना जल समझौता धन्यवाद यात्रा कर रहे हैं। उस पूरे समझौते पर मौन है। जबकि 1994 के समझौते के अनुसार राजस्थान को 1917 क्यूसेक पानी मिलना था। वहीं 2019 में 31000 करोड़ रुपए की डीपीआर भी बन चुकी थी। उसमें भूमिगत पाइप लाइन के जरिए 6 पाईप से पानी आना था। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा तीन पाइप लाइनों पर हस्ताक्षर करने के बावजूद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा यह कहना है कि ज्यादा पानी आने पर ही राजस्थान पानी देंगे। यह शेखावाटी के किसानों के लिए बहुत ही दुखदाई समझौता है। शेखावाटी के किसान 30 साल से यमुना के पानी के लिए सिंचाई की आस देख रहे थे। अब उनकी यह आस टूटती हुई दिखाई दे रही है। इसलिए किसान मुख्यमंत्री का नवलगढ़ आवागमन पर घेराव करके ज्ञापन सौंपेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा कल आएंगे नवलगढ़, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने लिया तैयारियों का जायजा

नवलगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 2 मार्च को नवलगढ़ आएंगे। नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास पोदार पैवेलियन पर शनिवार को मुख्यमंत्री की यमुना जल समझौता आभार सभा का आयोजन होगा। विधायक विक्रमसिंह जाखल के नेतृत्व में पोदार पेवेलियन पर प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार शाम को तैयारियों का जायजा लेने विधायक विक्रमसिंह पोदार पेवेलियन पहुंचे। मौके पर मौजूद जिला परिषद सीईओ रामरतन सौंकरिया, कार्यवाहक एसडीएम हवाईसिंह, नगरपालिका ईओ रामरतन चौधरी, पीडब्ल्यूडी एसई महेंद्रसिंह झाझड़िया व एक्सईएन सज्जनसिंह, विद्युत निगम एक्सईएन नेमीचंद खीचड़, बीडीओ सुनिता कुमावत, डीएसपी राव आनंदकुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ सभा की तैयारियों के लिए विचार विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएम की सभा को लेकर बांटे पीले चावल

नवलगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नवलगढ़ आगमन पर रामदेवरा मंदिर से पीले चावल वितरण का कार्यक्रम भाजपा के पदाधिकारी रामदेव मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम रामदेव मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग शीतला चौक होते हुए बावड़ी गेट मिट्ठूका धर्मशाला तक किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, सीताराम बिरोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, प्रतिपक्ष नेता पार्षद जयंती, पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भानूप्रकाश, लक्ष्मीकांत, त्रिलोक सोनी, विधायक के भाई मनोहरसिंह, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष मोहित सिंगोदिया, युवा मोर्चा महामंत्री जयराम दीक्षित, ईश्वरलाल पारीक, विकास महला, राहुल सिंगर, मोहरसिंह ढाका आदि मौजूद रहे।