Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

किशाेरपुरा में आजादी के बाद पहली बार पहुंची रोडवेज बस, स्वागत करने उमड़ पड़े ग्रामीण, रोज सुबह 5:30 बजे जाएगी जयपुर

गुढ़ागौड़जी। पिछले कई वर्षों से सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को यातायात सुविधा से जोड़ने के दावे के बाद भी किशोरपुरा गांव इस सुविधा से वंचित था। पर मंगलवार का दिन गांव के लिए वरदान साबित हो गया। गांव में पहली बार रोडवेज बस को देखकर ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। लोग रोडवेज के सम्मान में भोर के समय में ही बिस्तर छोड़ कर बस स्टैंड पर जुट गए। बस के चालक और परिचालक का बकायदा गाजे बाजे के साथ सम्मान किया गया। प्रबुद्ध लोगों ने बस को हरी झंडी दिखाकर जयकारों के साथ रवाना किया।

मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि विद्याधर नगर डिपो की यह बस रोज सुबह किशोरपुरा बस स्टैंड से 5:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में जयपुर सिंधी कैंप बस स्टेंड से शाम 5:45 पर रवाना होगी। जो चौमूं, सामोद, अजीतगढ़, थोई, चला, गुहाला, ताल स्टैंड से होकर मावता, जहाज, खोह, गुड़ा, पौंख, किशोरपुरा मोड़, चौफूल्या से मोरिंडा सड़क होकर किशोरपुरा गांव पहुंचेगी। गांव में रोडवेज के पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें चालक परिचालक के अलावा रोडवेज सुविधा शुरू करवाने में सहयोग करने वाले उप मुख्यमंत्री के अनुभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह के परिवार के समुद्र सिंह, श्रवण सिंह, शिवपाल सिंह इत्यादि का गुलाम हुसैन, सिराजुदीन, आस मोहम्मद, इंतजार अली, शाहरुख खान की मंडली के द्वारा बैंड बाजा बजवाकर फूल मालाओं से ग्रामीणों ने जोरदार सम्मान स्वागत सत्कार किया।

बस की खुशी में मिठाई वितरित की गई। चामूंडा माता मदिर के संत हरिदास, तुरंतदास महाराज, प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच मोहनलाल, राजेश खटाणा किशोरपुरा, राजेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, शंकरसिंह, दिलीपसिंह, नत्थूसिंह, जगदीशसिंह, युवा नेता जेपी खटाणा, अभिजीतसिंह, देवेंद्रसिंह, बीरबल मास्टर, महेश सैनी खोकरयाली, इंस्पेक्टर जयसिंह शेखावत, बाबूलाल मेघवाल सहित कई वरिष्ठ जनों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि यात्रियों को हमेशा रोडवेज में ही सफर करना चाहिए। इससे लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही सेफ्टी भी बनी रहती है। उन्होंने रोडवेज यात्रा में सरकार के द्वारा चलाए गए विशेष छूट अभियान की 42 योजनाओं के बारे में विस्तार से फोकस डाला। उन्होंने गुढ़ा से नीम का थाना रुट पर पर्याप्त परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने और कोरोना में बंद हुई दिल्ली रोडवेज को फिर से शुरू करने की मांग उठाई। इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह, सुभाष मीणा, सज्जन जांगिड़, यूथ नेता नेमीचंद जागिड़, नरेश कुमावत, कैलाश कुमावत, लीलाराम सैनी, महेश सैनी, राजू जांगिड़, रामू सैनी, जीतू सैनी, जीना सैनी, किशनसिंह, दीपेंद्र सिंह, कर्णसिंह, राजूराम सैनी, बाबूलाल सैनी, किशन सैनी, नत्थू सैन, सत्यनारायण, बजरंग कुमावत, जोनी सिंह, नरपत सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।