झुंझुनूं। 4 साल की नीलम जब गिनती सुनाते-सुनाते अटक गई, तो 6 साल के जतिन ने हाथ ऊंचा करके कहा सर मैं गिनती सुनाऊंगा। जतिन समेत, सिमरन ईशू, विष्णु ने भी हाथ उठाते हुए कहा कि वे गिनती सुनाएंगे। इन बच्चों का आत्मविश्वास देखकर हर कोई हैरान था। मौका था मोहल्ला व्यापारियान में कच्ची बस्ती में मातृभूमि कल्याण संस्था द्वारा संचालित निशुल्क एक्स्ट्रा क्लासेज के जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा निरीक्षण का। उन्होंने यहां पढाई कर रहे तकरीबन 70 बच्चों से संवाद किया।
गिनती बोलने के दौरान जब कहीं बच्चे अटक जाते, तो जिला कलेक्टर ने ‘नाव को मझधार से निकालने’ की तरह खुद भी गिनती बोलकर बच्चों की हौंसला अफजाई की। उन्होंने पास ही कच्ची बस्ती में रह रहे बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया और उनसे बातचीत करते हुए बच्चों को पढ़ाई जारी रखवाने की बात कही। जिला कलेक्टर ने संस्था के नीरज कुलहरि और पंकज सैनी से भी पूरी जानकारी ली। गौरतलब है कि इन बच्चों को विद्यालय समय के अतिरिक्त निशुल्क एक्स्ट्रा क्लासेज में पढ़ाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका को इन बच्चों के लिए दरी, स्कूल ड्रेस, बोर्ड, किताबें, बैग आदि शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह नौनिहाल ही देश का भविष्य हैं। इनकी अच्छी शिक्षा का प्रबंध करना हम सबका दायित्व है। जिला कलेक्टर से संवाद के दौरान रोहित ने बड़ा होकर कलक्टर बनने की बात कही, तो सिमरन व नैना ने डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की बात कही। बच्चों का हौंसला देखकर जिला कलेक्टर ने अभिभावकों को कहा कि इन बच्चों को नियमित रूप से स्कूल और एक्स्ट्रा क्लास में भेजें और शिक्षा में सहयोग करें। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इन बच्चों की शिक्षा के लिए नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पीआरओ हिमांशु सिंह और नगर परिषद एसआई राजीव जानूं भी साथ रहे।
120 बच्चों को पहनाए जुराब, 36 को दिए मफलर

चिड़ावा। नव वर्ष पर सेवा कार्यों की शृंखला में महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष ने सरला की पाठशाला में पहुंचकर सेवा कार्य किए। इस मौके पर 120 बच्चों को वीर नगेंद्र शर्मा व वीरा रजनी शर्मा के आर्थिक सहयोग से अच्छी क्वालिटी के जुराब और 36 बच्चों को मफलर भेंट किए। नगेंद्र शर्मा ने सेवा भावना का परिचय देते हुए काफी सारे बच्चों को अपने हाथों से ही जुराब पहनाएं और उन्हें सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के आह्वान किया। इस मौके पर घंडावा के बजरंगलाल हलवाई तथा टेंट व्यवसायी महेंद्र सिंह ने संगठन की प्रेरणा से 3100 रूपए की सहायता सरला की पाठशाला की प्रभारी अनिता व विकास पूनियां का दी। इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के चेयरमैन एवं पूर्व जोन चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा, महिला वाइस चेयरमैन डॉ. कुसूमलता, अड़ूका निवासी शिक्षक राजकुमार, समाजसेवी मनोज स्वामी, वेटरनरी डॉ. सिंह, लक्ष्मी, प्रमिला व नवीन कुमार आदि मौजूद थे।