मुकुंदगढ़। जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को नवलगढ़ ब्लॉक के डूमरा में आयोजित शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दस्तावेज देखकर लाभ प्रदान किया गया। शिविर में सांसद नरेंद्र खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में अतिथियों ने उज्जवला योजना में गैस वितरण, किसानों को मृदा कार्ड, किसान क्रेडिट, आयुष्मान कार्डों का लाभार्थियों को वितरण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्राम क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
सांसद नरेंद्र कुमार द्वारा भारत सरकार की सभी योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को फायदा व जानकारी पहुंचाने के लिए अपील की। जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को 2047 तक पूर्णरूप से विकसित करने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल की शिविरों में सक्रियता के कारण हमारा झुंझुनूं जिला आयुष्मान कार्ड एंव किसान समान निधि योजना में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर है। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को अपनी पात्रता के अनुरूप सरकार की इन योजनाओं के लाभ उठाने की तथा अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच बुधराम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, ग्रामवासी, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान ग्राम डूमरा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बड़ी टंकी निर्माण की आधारशिला रखी गई एवं किसानों के कल्याण के लिए नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा छिड़काव करने का डेमू भी कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। इससे पहले ग्राम पंचायत तोगड़ा कलां में आयोजित शिविर में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि द्वारा भाग लिया गया। शिविर में सर्व प्रथम उपस्थित सभी ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारीगण को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
पहले गरीब हटता था, आज गरीबी हट रही है : इंजी. ढूकिया

झुंझुनूं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को उपखंड नवलगढ़ के ग्राम पंचायत तोगड़ा कलां में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता निशा देवी सरपंच ने की। ढूकिया ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी का जीवन जीया है। इसलिए उन्हें गरीब के दर्द का पता है। गरीब व्यक्ति की गरीबी दूर करने के लिए फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गरीब के हक का लाभ सीधे खाते में घर तक पहुंचाना।
इस सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पहले गरीब हटता था, आज गरीबी हट रही है। ढूकिया ने आगे अपने उद्बोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना, श्रमिक योजना, किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, तहसीलदार दीपचंद सैनी, बीडीओ जगदीशप्रसाद व्यास सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।