झुंझुनूं। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई, भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, एशियन गेम्स, कॉमन वेल्थ एवं ओलंपिक स्तर के खिलाड़ियों को तराशने के लिए तीन दिवसीय फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। जो 28 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) के द्वितीय फेज का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी में किया गया है। इसके लिए साई संपूर्ण विश्व में साई से सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों का सर्वे अपने खेल मापदंडों के अनुसार करती है। झुंझुनूं एकेडमी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान एवं खेल सुविधाओं को देखते हुए शेखावाटी से इसके लिए एकमात्र झुंझुनूं एकेडमी स्कूल को चुना गया है। जो जिले के लिए गौरव की बात है। स्कूल में विभिन्न खेलों जिनमें हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स खेलो के फिटनेस ट्रायल शुरू हो चुके हैं। बुधवार को हॉकी के लिए 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। इसमें मेडिसिन बॉल थ्रो, 10×4 शटल रन, वर्टिकल जम्प, हाइट-वेट, 30 मीटर रेस एवं सिट एंड रिच टेस्ट का ट्रायल हुआ। इस ट्रायल में झुंझुनूं एकेडमी के 10 कोच एवं 50 वॉलिंटियर अपना योगदान दे रहे हैं। ताइक्वांडो कोच राजेश शर्मा ने बताया कि साई द्वारा झुंझुनूं एकेडमी को फिटनेस सेंटर के रूप में चुना जाना वास्तव में जिले एवं यहां के खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है। भविष्य में यही बच्चे ओलंपिक तक सफर तय करेंगे तथा जिले व माता पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि साई प्रतिनिधि देवीदत्त शर्मा (वेट लिफ्टिंग कोच साई सेंटर जयपुर) झुंझुनूं एकेडमी पहुंच चुके हैं। खेलों की दुनिया में यह एक बड़ा चेहरा हैं। ये 23 बार इंडिया टीम (वेट लिफ्टिंग) के कोच रह चुके हैं। 2008 यूथ ओलंपिक, 2010 कॉमन वेल्थ एवं एशियन गेम्स तथा 2012 लंदन ओलंपिक में भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। इस अवसर पर साई टीम का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी स्कूल निदेशक आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, कोच राजेश कुमार, विशाल यादव, ऋतिक, नितेश, अजय कुमार, सुशील, अकबर एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।