Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 9 जूनप।
सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन राजस्थान की ओर से कोरोना वैश्विक महामारी में आम जनता की रक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले नवलगढ़ तहसील के उप जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा को पुष्पमाला पहनाकर व उनका छायाचित्र और कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर फाउंडर डायरेक्टर डॉ. शंकरलाल सैनी द्वारा सम्मानित किया गया। डायरेक्टर ने कहा कि अधिकारी वर्ग इन विषम हालातों में भी एक कोरोना योद्धा के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं। लॉक डाउन के समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे क्षेत्रीय योद्धाओं डॉक्टर, थानाध्यक्ष, बैंक कर्मचारियों को फाउंडेशन की ओर से सम्मान पत्र भेजकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाजसेवा करने वाले योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं झंकार होटल के संस्थापक सुभाषचंद सैनी ने भी शॉल एवं पुष्प माला से सम्मान किया। इसी बीच संदीप कटारिया, नंदकिशोर सैनी, मनोजकुमार आदि सम्माननीय लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -