झुंझुनूं। गुर्जर सहित पांच जातियों के एमबीसी वर्ग की पांच प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की वर्षों से लंबित चल रही मांग को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार सकारात्मक प्रयास करेगी। यह कहना है देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री ओमप्रकाश भडाना का। जी हां, बुधवार को झुंझुनूं दौरे पर आए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री ओमप्रकाश भडाना ने हमारे संवाददाता रणजीत गुर्जर कोहली से बातचीत के दौरान बताया कि गुर्जर सहित अन्य पांच जाति के लोग एमबीसी वर्ग के आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने की वर्षों से मांग कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। उसके बाद जो सकारात्मक कदम होंगे उस पर चलकर समाज को न्याय दिलाएंगे। राज्य मंत्री भड़ाना ने बताया कि पिछली सरकार में एक साल के लिए देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जबकि इससे पहले कोई अध्यक्ष नियुक्त नहीं हुआ। इस बार भाजपा सरकार ने मुझे यह दायित्व सौंपा हैं तो मैं अपेक्षा के अनुरूप विश्वास दिलाता हूं कि बोर्ड की जो भी योजनाएं हैं। चाहे वह आवासीय विद्यालय हो, गुरुकुल योजना हो या देवनारायण स्कूटी योजना सभी को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कदम उठाएंगे। राज्य मंत्री भड़ाना ने कहा कि एमबीसी वर्ग के हितों को ध्यान में रखा जाएगा कोई भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रहे और एमबीसी वर्ग को शत प्रतिशत लाभ मिले यही प्रयास किया जाएगा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा

राज्य मंत्री ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि राजस्थान भरा व खुशहाली रहे इसके लिए चलाएं गए अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा सरकार प्रत्येक गांव, ढ़ाणी, बूथ पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसे साकार करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले उन्होंने झुंझुनूं बीड़ वन क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाकर उसकी सिंचाई की। इसके बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बीड़ में जंगल सफारी का आनंद भी लिया। इस दौरान उन्होंने वहां काम कर रही महिला मजदूरों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी तथा मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इनका कहना है कि…
“एमबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की जो समाज की मांग है उसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और सकारात्मक कदम के साथ समाज को उनका हक दिलाने का प्रयास करेंगे।
-ओमप्रकाश भडाना, अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड, राजस्थान