Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 7 अगस्त।
अखिल भारतीय जर्नलिस्ट एंड मास मीडिया फैडरेशन ने यूपी और छत्तीसगढ़ में अपना विस्तार किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि यूपी के औरेया जिले के अध्यक्ष पद पर अश्विनीसिंह यादव को तथा छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष पद पर श्रीकांतसिंह को एमजेएफ का जिलाध्यक्ष बनाकर उन्हें अपनी कार्यकारिणी तथा प्रदेश के अन्य जिलों में भी संगठन को खड़ा करने के निर्देश दिए गए है। दोनों ही नियुक्तियों पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष भगेरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है। विदित है कि एमजेएफ संगठन पत्रकारिता के क्षेत्र में जो सकारात्मक कार्य कर रहा है वह अनुकरणीय है। फैडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीएन तुलस्यान के अनुसार पत्रकारों के हितार्थ एमजेएफ संगठन पत्रकारों की यह पहली संस्था है जिसकी पहचान के रूप में लैपल कॉलर पिन बनाई गई है।
- Advertisement -