झुंझुनूं (रणजीत गुर्जर कोहली)।
बार-बार बदलकर घोषित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां अभ्यर्थियों के लिए भी परेशानी का सबब बन रही है। एक ही दिन में दो-दो परीक्षाओं का आयोजन होने से अभ्यर्थियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बार फिर एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। जिसमें दो भर्ती परीक्षाओं का टकराव हो रहा है। जी हां, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली संगणक भर्ती परीक्षा और राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से होने वाली सिस्टम असिस्टेंट भर्ती परीक्षा एक ही तिथि को होगी। यह दोनों भर्ती परीक्षाएं तीन मार्च 2024 को आयोजित की जाएंगी। जिससे अभ्यर्थियों के सामने एक परीक्षा से वंचित रहने का संकट मंडराने लगा है और निराशाजनक स्थिति बन गई हैं। साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मात्र एक माह का ही समय दिया है। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने तिथि बदलने की मांग की है।
दोनों की योग्यता समान
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली संगणक भर्ती परीक्षा और राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से होने वाली सिस्टम असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में योग्यता लगभग समान ही है। दोनों भर्ती परीक्षाओं में कंप्यूटर डिप्लोमा या डिग्री वाले अभ्यर्थी ही पात्र हैं। इसलिए ऐसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी है जिन्होंने दोनों के लिए आवेदन किया है।
संगणक भर्ती की पहले से घोषित तिथि
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 583 पदों पर होने वाली संगणक भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने 5 सितंबर 2023 को तीन मार्च की तिथि घोषित कर दी थी। इसके बाद 7 मार्च को जोधपुर हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी कर तीन मार्च को परीक्षा आयोजित करवाने की तिथि घोषित कर अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दीं।
.
तीन मार्च, तीन परीक्षा
तीन मार्च को तीन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिसमें कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संगणक भर्ती परीक्षा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा होंगी। जबकि राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सिस्टम असिस्टेंट भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
हमने पहले तिथि घोषित की, इसलिए बदलाव नहीं करेंगे
“संगणक भर्ती परीक्षा की तिथि हमने पहले से ही घोषित कर दी थी। सिस्टम असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तिथि बाद में घोषित हुई है। इसलिए हम इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करेंगे और सीएचओ तथा संगणक दोनों अलग-अलग पात्रता वाली भर्ती हैं।
— मेजर जनरल आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड