Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

एक स्वर में बोले स्काउट्स गाइड्स-खरीददारी के वक्त बिल अवश्य लेंगे, दूसरों काे जागरूक भी करेंगे

झुंझुनूं। राजस्थान राज्य स्काउट्स गाइड्स के जिला मुख्यालय में उपभोक्ता जागरुकता के लिए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए स्काउट्स व गाइड्स को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। स्काउट सीओ महेश कालावत ने बताया कि स्काउट्स को हर वस्तु या सेवा के क्रय पर बिल लेने, वस्तुओं की एक्सपायर डेट देखने, तोलमोल करने, एमआरपी में जीएसटी शामिल होता है, इत्यादि जानकारियां विस्तार से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज मील द्वारा दी गई।

मनोज मील ने बताया कि जिले में उपभोक्ता जागरुकता के लिए जल्द उपभोक्ता संसद भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति उत्साह देखकर महसूस हुआ है कि उपभोक्ता की अलख और तेज होगी। विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि जिस तरह जिला आयोग लंबित मामलों के निपटारे में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा है, उसी तरह हमें उपभोक्ता जागरुकता में भी प्रथम आना होगा।

“स्काउट्स एवं गाइड्स को उपभोक्ता अधिकारों से अवगत करवाते हुए इनके माध्यम से आमजन में बिल लेने, वस्तुओं की एक्सपायरी डेट देखने समेत अन्य उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया है। स्काउट्स के उत्साह एवं मांग को देखते हुए जिले में जल्द ही उपभोक्ता संसद आयोजित करने का भी विचार किया जा रहा है।”
– मनोज मील, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, झुंझुनूं

“उपभोक्ताओं के पास इतने सारे अधिकार हैं, यह हमें पहली बार पता चला है। घर जाकर अपने परिवारजनों और आसपास के लोगों को भी उपभोक्ता अधिकारों के बारे में बताकर जागरुक करुंगा।”
—दिनेश कुमार, स्काउट

विशाल कैंप फायर में झूमे स्काउट गाइड्स
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान रात्रि कैंप फायर का आयोजन स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा के अतिथि में किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास किया जाता है, उन्होंने कहा कि यहां से जो सीखा है उसे अपने जीवन में उतारे ।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड, स्काउट कमिश्नर कमलेश तेतरवाल, प्रहलादराय जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सैनी, रेलवे वाणिज्यिक अधिकारी ओमप्रकाश आर्य, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, शेखावाटी लोक कला मंच अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी, स्थानीय संघ प्रधान नवलगढ़ मुरलीमनोहर चौपदार सहित स्काउट गाइड के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।