झुंझुनूं। जिले को बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने यह सम्मान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों को नशीली दवाओं के सेवन से बचा रहा है। नशीली दवाओं के सेवन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रभावी कदम उठाए और उसका परिणाम रहा कि नशीली दवाओं की रोकथाम और जागरूकता के मामले में जिला पूरे देश में अव्वल रहा।
डॉ. पूनियां ने बताया कि जॉइंट एक्शन प्लान ऑन प्रीवेंशन ऑफ़ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफकिंग के क्षेत्र में जिले द्वारा ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार करने, कलेक्टर द्वारा ज्वाइंट एक्शन प्लान की नियमित मॉनिटरिंग, सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित करना तथा उनकी अनुपालना करवाने, कोटपा एक्ट और जेजे एक्ट की अनुपालना, शैक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता पैदा करने, शेड्यूल एच और एक्स की दवाओं का विक्रय करने वाली दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, शैक्षणिक संस्थाओं में चाइल्ड राइट क्लब एवं प्रहरी क्लब का गठन करवाने, जिले की सभी संस्थाओं से 9 इंडिकेटर की पालन करवाने तथा बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान संचालित करने में झुंझुनूं ने बेहतरीन काम किया।
सांख्यिकी दिवस पर सांख्यिकी फोल्डर-2024 का विमोचन किया

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालगोबिस के जन्मदिन के रूप में 18वें सांख्यिकी दिवस पर एक रेस्टोरेंट में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सीईओ अंबालाल मीणा थे। जबकि अध्यक्षता मोरारका कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह न्यौला ने की। विशिष्ट अतिथि सीडीईओ अनुसुइया सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी किशनलाल चावला, वशिष्ठ शर्मा रहे। इस अवसर पर सांख्यिकी फोल्डर-2024 का विमोचन भी किया। सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार द्वारा पीसी महालनोविस के द्वारा सांख्यिकी क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में बताया। सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा ने संख्या आधार व सांख्यिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को खेतड़ी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी व सूरजगढ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामजस ने भी संबोधित किया। संचालन चिड़ावा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह चौधरी ने किया। इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी रामजीलाल, अम्मीलाल, मुखराम, सांवरमल, शीशराम सहित जिलेभर के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।