Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

एक्स सर्विसमैन लीग की तरह गौरव सैनानी सेवा समिति की भी दो फाड़, एक गुट ने नया अध्यक्ष चुना, दूसरा गुट बोला-दो साल पहले किस बात के चुनाव

झुंझुनूं। एक्स सर्विसमैन लीग की तरह गौरव सैनानी सेवा समिति में भी दो फाड़ हो गए हैं। कुछ समय पहले एक्स सर्विसमैन लीग के भी दो जगह चुनाव हुए थे और दो अलग-अलग गुटों ने अपने अपने अध्यक्ष चुन लिए थे। इसी राजनीति से परे हटकर सालभर पहले पूर्व सैनिकों ने जिले में पूर्व सैनिकों को एकजुट करने के लिए गौरव सैनानी सेवा समिति बनाई। जिसने गांव—गांव जाकर पूर्व सैनिकों को एकजुट भी किया। लेकिन इसमें भी दो फाड़ हो गए हैं। रविवार को एक गुट ने अध्यक्ष शीशराम डांगी पर चुनाव ना करवाने का आरोप लगाते हुए अपनी बैठक झुझार सिंह पार्क में बुलाई और महेंद्र सिंह झाझड़िया को गौरव सैनानी सेवा समिति का नया अध्यक्ष बना दिया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व में चल रही गौरव सैनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी ने शहीद स्मारक में बैठक बुलाई और वर्तमान के हालातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति के संविधान में लिखा है कि हर दो साल में चुनाव होंगे। जबकि समिति का एक साल तो 23 जून 2024 को पूरा होगा। ऐसे में कुछ सदस्य अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नई कार्यकारिणी बना रहे है। जो अवैध है।

एक गुट ने दो पदाधिकारियों समेत चार को किया बर्खास्त
शहीद स्मारक में हुई एक पक्ष के गौरव सैनानी सेवा समिति की बैठक में दो पदाधिकारियों समेत चार जनों को समिति से बर्खास्त करने का निर्णय पारित किया गया है। शीशराम डांगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कार्यकारिणी के 15 में से 11 सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि कुछ सदस्य समिति की छवि को धुमिल करने में लगे हुए है। इसलिए कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार कुलहरि, उपाध्यक्ष रतिराम कस्वां तथा सदस्य पोकरमल बामिल व राजेश कुमार जानूं को समिति से बर्खास्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। समिति अध्यक्ष की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक इस बैठक में उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल, सचिव धूड़सिंह धायल, सदस्य इंद्राजसिंह, दारासिंह, विजेंद्रसिंह, पूर्णमल कालेर, रोहिताश्व कुमार, सूरत सिंह पूनियां, शतरूप सिंह तथा विजय कुमार पूनियां मौजूद थे।

इधर, एक गुट ने गौरव सैनानी सेवा समिति का नया अध्यक्ष चुना
वहीं गौरव सैनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी पर आरोप लगाते हुए समिति के सदस्यों ने नए अध्यक्ष का चुनाव झुझारसिंह पार्क में किया। इस गुट की ओर से निवर्तमान कोषाध्यक्ष दिनेश कुलहरि द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि 23 मार्च 2023 को झूझारसिंह पार्क में गौरव सैनानी सेवा समिति का गठन किया गया था। जिसमें शीशराम डांगी अध्यक्ष, राजेश जानूं सचिव, दिनेश कुलहरि कोषाध्यक्ष बनाए गए थे। इस प्रेस नोट में आरोप लगाया गया है कि समय पर चुनाव करवाने के लिए अध्यक्ष कभी राजी नहीं हुए। कभी इस्तीफा देने की बात करने लगे और तीन मीटिंग जिला मुख्यालय पर आयोजित करने के बाद भी उसमें उपस्थित नहीं हुए। जब चुनाव की बात की तो जिला मुख्यालय पर चुनाव संपन्न न करवाने के बजाय सांवरिया होटल ओजटू में मीटिंग रखने का मैसेज संगठन में पास किया। तब कमेटी में संचालक सूबेदार पोकरमल बामिल ने रविवार को झुझार सिंह पार्क में संगठन के चुनाव संपन्न करवाए। जिसमें अध्यक्ष उपस्थित नहीं रहे। ऐसी हालत में कमेटी व आम सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष शीशराम डांगी की जगह अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति व चुनाव अधिकारियों द्वारा कप्तान महेंद्र सिंह झाझड़िया को निर्वाचित किया गया व निर्णय लिया कि संयोजक पोकरमल बामिल, सचिव राजेश जानू, कोषाध्यक्ष दिनेश कुलहरि यथावत रहे। इस दौरान कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन महेश कपूरिया, कैप्टन प्यारेलाल बुरी, कैप्टन भगवानसिंह, हवलदार रतिराम, कैप्टन रामसिंह बुडानिया, सूबेदार रणसिंह, हवलदार रामावतार, सूबेदार सागरमल सिलाईच, कप्तान हफीज खान, सूबेदार सरवर अली, सूबेदार जसवंत खान, सूबेदार इकरार अहमद, कैप्टन जयवीर सिंह, हवलदार अमरसिंह डूडी, मोहम्मद मुश्ताक खान, सूबेदार लीलाधर, हवलदार सुरेश जाखड़, कप्तान महेंद्र सिंह लांबा, कप्तान विनोद पावड़िया व सूबेदार रविंद्र आदि मौजूद थे।