झुंझुनूं। जालौर और नागौर के बाद अब जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने झुंझुनूं में भी बीजेपी को समर्थन दिया है। झुंझुनूं बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को समर्थन देने आए मील ने कहा कि झुंझुनूं के विकास के लिए फिलहाल पानी की महत्ती आवश्यकता है। उन्हें विश्वास है कि शुभकरण चौधरी यदि सांसद चुनकर जाएगा तो प्रदेश और केंद्र सरकार से तालमेल बैठाकर सदियों पुरानी पानी की मांग को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला मौजूदा में विधायक है। राज्य में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है। ऐसे में ओला वो प्रभावी भूमिका अदा नहीं कर सकते यमुना का पानी लाने के लिए। जो प्रभावी भूमिका शुभकरण चौधरी अदा कर सकते है। इसलिए उन्होंने शुभकरण चौधरी का समर्थन करने का फैसला लिया है।
उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इससे भद्दी बात कोई और नहीं हो सकती। जो व्यक्ति उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल नागौर में अपनी हार से बौखला गया है। इसलिए अनाप शनाप बके जा रहा है। जबकि जगदीप धनखड़, ज्ञानप्रकाश पिलानियां, डॉ. हरिसिंह आदि ने उनके साथ मिलकर समाज को आरक्षण दिलाने का काम किया। इसके बाद जब एक बार आरक्षण पर आफत आई। हाईकोर्ट में 8-8 केस हो गए थे। उस वक्त 10 दिनों तक जगदीप धनखड़ ने सारे केस छोड़कर समाज के आरक्षण के लिए चीफ जस्टिस के सामने बहस की और आरक्षण पर आंच नहीं आने दी। आज जगदीप धनखड़ 40 सालों से समाज के लिए काम कर रहे हैं।
वकालत के जरिए उन्होंने समाज के लिए काम किया। राज्यपाल बनें, अब उप राष्ट्रपति है और आगे राष्ट्रपति भी बन सकते हैं। ऐसे व्यक्ति पर कोई घटिया और बेशर्मा आदमी ही टिप्पणी कर सकता है। राजाराम मील ने कहा कि भाजपा के समर्थन में इसलिए भी आए है कि झुंझुनूं को पानी की दरकार है। इससे ना केवल किसान, बल्कि पूरा जिला विकास की ओर जाएगा। यह काम सिर्फ शुभकरण चौधरी और भाजपा ही कर सकती है।
बेनीवाल ने नागौर में कहा था-सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते धनखड़
एक बार फिर झुंझुनूं के किठाना गांव के रहने वाले और देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को कांग्रेस व कांग्रेस के साथ के विपक्षी दलों ने टिप्पणी कर अपमानित करने की कोशिश की है। खबर नागौर से है। जहां पर अपने चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस समर्थित और आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने जगदीप धनखड़ को लेकर टिप्पणी की है। बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कहा कि वे कोई नेता हैं क्या जाट समाज के? जाे वोट दिला देंगे। जगदीप धनखड़ सरपंच नहीं बन सकते। मैं जानता हूं कितने वोट हैं धनखड़ के पास। ये झुंझुनूं के हैं। हनुमान बेनीवाल यही नहीं रूके।
उन्होंने जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि राजाराम मील को अध्यक्ष किसने बनाया? मैं आज ही तुम्हें अध्यक्ष पद से सस्पेंड करता हूं। निलंबित, और कर दिया मैंने, महासभा उनकी कौन सी बनी है? किसी को भी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। किसने बनाई या कहां चुनाव करवाए? गौरतलब है कि 11 अप्रैल को जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने नागौर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को समर्थन देने की घोषणा की थी। इसके बाद बेनीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। बेनीवाल ने यह बात नागौर लोकसभा क्षेत्र के लाडनूं क्षेत्र के ललासरी गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। आपको यहां यह भी बता दें कि पूर्व में भी संसद के बाद जगदीप धनखड़ की मिमक्री करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता पहले भी देश में विरोध का सामना कर चुके हैं। बावजूद इसके अब कांग्रेस समर्थित आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की यह टिप्पणी सियासी हलकों में क्या गुल खिलाएगी। आने वाला समय बताएगा।