झुंझुनूं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने एक बार फिर पिछली गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कोई स्कीम नहीं चलाई। बस रेवड़ियां बांटी थी। लेकिन जनता पहले ही समझ चुकी थी। इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।
झुंझुनूं में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बात चाहे नए जिले बनाने की हो या फिर ओपीएस की। सरकार ने आनन-फानन में घोषणाएं करके रेवड़ियां बांटी। इसके लिए ना तो स्टडी की गई और ना ही बजट का प्रावधान किया गया है। अब भाजपा की डबल ईंजन की सरकार ना केवल विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। बल्कि पिछली सरकार के गड्ढे भरने का काम भी हम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया था। उसे 100 प्रतिशत पूरा करेंगे। वहीं प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखते हुए राजस्थान को देश में नंबर वन बनाएंगे।
डिप्टी सीएम साहब! आपकी ट्रिपल इंजन की सरकार है, हमारी तो सिंगल नहर के पानी की मांग पूरी करो
झुंझुनूं दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के सामने एक बार फिर यमुना नहर के पानी की मांग उठी है। एसएफआई और डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने नहर सत्याग्रह आंदोलन के तहत एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पंकज गुर्जर ने कहा कि डिप्टी सीएम साहब आपकी ट्रिपल इंजन की सरकार है। एक सरकार केंद्र में है। दूसरी हरियाणा में और अब राजस्थान में भी आपकी सरकार है। लेकिन उनकी सिर्फ सिंगल डिमांड है कि 30 साल पहले जो समझौता हुआ। उसके मुताबिक झुंझुनूं जिले को उसके हिस्से का यमुना नहर का पानी दिया जाए। उन्होंने बताया कि 30 साल बाद इस समझौते का रिव्यू होना है। लेकिन विडंबना है कि 30 साल में एक बूंद पानी तक यमुना का झुंझुनूं जिले को नहीं मिला और इस समझौते का रिव्यू तक का समय आ गया है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने हर संभव कोशिश का भरोसा दिया है।