झुंझुनूं। बुधवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के वॉर रूम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के संदर्भ में झुंझुनूं जिले के समस्त कांग्रेसी नेतागणों एवं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। झुंझुनूं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसजनों ने बैठक में भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से सांसद बृजेंद्र ओला, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, उप चुनाव प्रभारी सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, प्रभारी महासचिव रामसिंह कस्वां आदि भी मौजूद रहे। बैठक में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के उप चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं नेतागणों से विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित समस्त कांग्रेसीजनों ने एकजुट होकर कांग्रेस की जीत का परचम लहराने का संकल्प लिया। बैठक को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि बुधवार को हुई बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने टिकटों को लेकर कोई चर्चा नहीं की। उनका साफ संदेश था कि जो लोग पार्टी से बगावत कर रहे है, जो लोग पार्टी छोड़कर जा चुके है और वो पदाधिकारी जो निष्क्रिय है। उन्हें हटाकर नए उर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह देकर सबसे पहले संगठन को अपडेट करें। इसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक कार्य करें। ताकि उप चुनाव की जब भी घोषणा हो। कांग्रेस मजबूती के साथ मैदान में उतरकर अपनी परंपरागत सीट को जीत सके। उन्होंने कहा कि टिकट आलाकमान तय करेगा। जिसको भी हाथ का निशान पार्टी दें। सभी को एकजुटता के साथ उसे जिताने के लिए काम करना है। सुंडा ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी के निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को हटाकर उनकी जगह नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसके लिए पीसीसी चीफ ने स्पष्ट निर्देश दिए है। बैठक में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, झुंझुनूं सभापति नगमा बानो, पूर्व जिला प्रमुख सुमन रायला, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बिमला बेनीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली झुंझुनूं, सुमेर सिंह गिडानिया, बगड़ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुनिल शर्मा, सरपंच सुनिल जानूं भामरवासी, पीसीसी के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश बोहरा, पार्षद अब्दुला अगवान, पार्षद साजिद सादा आदि मौजूद थे।