Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

उपलब्धियों पर सम्मान; जंबूरी से लौटने पर 3 स्काउट्स का व सेना में भर्ती होने पर युवक का सम्मान

झुंझुनूं। उपलब्धियों पर सम्मान मिलना गौरव की बात होती है। जिले में चार युवकों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। इनमें से तीन ने श्रीलंका में हुई जंबूरी में भाग लेकर राजस्थान काे गौरवान्वित किया, जबकि एक युवक ने सेना में भर्ती होकर अपने समाज व परिवार का नाम बढ़ाया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में श्रीलंका जंबूरी में भाग लेकर लौटने पर झुंझुनूं के तीन स्काउट्स मोहित वर्मा, यश वर्मा एवं अभिषेक कुमार सैनी का जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा के मुख्य आतिथ्य में माला पहनाकर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि श्रीलंका के ट्रिकोमाली शहर में 20 से 26 फरवरी तक आयोजित 10वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले से तीन स्काउट्स ने सहभागिता कर श्रीलंका में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया एवं राजस्थानी संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी। जंबूरी के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भारतीय परिवेश को प्रदर्शित करते हुए श्रीलंका में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम फहराया। स्वागत सम्मान समारोह में पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ गाइड सुभिता महला, एडवोकेट जगदीशप्रसाद वर्मा, रेलवे वाणिज्यिक अधिकारी ओमप्रकाश आर्य, विक्की कुमार, रामदेव सिंह गढ़वाल, सुनिल कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के सैंकड़ों शिक्षक एवं रोवर्स उपस्थित रहे।

भारतीय सेना में अग्निवीर सैनिक बनने पर समीर खान का किया सम्मान

नवलगढ़ के बलरिया में युवक का सम्मान करते हुए।

नवलगढ़। बलरिया गांव के समीर खान पुत्र ईशब खान का 21 जनवरी को गंगानगर में हुई अग्निवीर सैनिक ओपन भर्ती रैली में फ़ाइनल चयन होने पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला की अध्यक्षता में मस्जिद चौक में माला व शॉल ओढाकर कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि झुंझुनूं जिले के युवाओं का सपना रहता हैं कि वो मां भारती की सेवा सेना में जाकर करे। जिले के कायमखानी मुस्लिम देश सेवा को अपना धर्म मानते हुए भारत की सीमाओं पर जाकर कुर्बान होने को हर समय तैयार रहते हैं। कायमखानी मुस्लिमों का कर्म ही देश के लिये कुर्बानी देना हैं। समीर खान का माला पहनाकर स्वागत करने वालों में दादा लाल खां मातवान, समाजसेवी महमूद भाटी, हवलदार यूनुस खां, वरिष्ठ अध्यापक विनोद सैनी, सूबेदार अनीश खां नूआं, सूबेदार ताराचंद नागा, सूबेदार हरदयाल सिंह हावलिया, इमाम रिजवान खान, जयपाल ढाका, साहिल खान, सलीम खान, जीशान खां, अरमान नूआं सहित सभी ने अग्निवीर समीर खान का स्वागत किया।