उदयपुरवाटी। निकटवर्ती कोट बांध के निकट रात करीब 1 बजे फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी गोपाललाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया परिजनों के अनुसार विजय कुमार पुत्र बनवारीलाल मेघवाल निवासी बसावा नवलगढ़ हाल निवासी नई सब्जी मंडी उदयपुरवाटी जो की कोट बांध में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कोट बांध के निकट फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। जहां से मृतक युवक विजय कुमार को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया।
सुबह परिजनों के आने के पश्चात रविवार को पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के कपड़ों की तलाशी के दौरान जेब में मोटरसाइकिल की चाबी, मोबाइल व पेन ड्राइव मिला। आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला। देर रात 12 किलोमीटर दूर जाकर आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक युवक विजय कुमार ने घूमचक्कर पर स्थित सालासर मोबाइल के नाम से दुकान कर रखी थी। जो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नई सब्जी मंडी स्थित किराए के मकान में कई दिनों से रहता था। इस संबंध में मृतक युवक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
खिरोड़ में भी अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में शनिवार रात को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक खिरोड़ निवासी श्रीचंद (48) पुत्र सुखदेवाराम ने बीती रात अपने घर के पास स्थित बाड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची गोठड़ा थाना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। मृतक के पुत्र गौतम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रविवार को सुबह उसके पिता श्रीचंद का शव घर के पास स्थित बाड़े में फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने परसरामपुरा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।