Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

इस्माइलपुर गांव के मंदिर में रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा

बगड़। अयोध्या में श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अब पूरे देश में राम राज्य स्थापित हो। इस सबके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। यह कहना है भाजपा नेता डॉ. मधुसूदन मालानी का डॉ. मालानी ने यह बात मंगलवार को झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के मंदिर में नव निर्मित श्री रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित में कही। इससे पूर्व इस्माइलपुर पहुंचने पर भाजपा नेता डॉ. मालानी का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें रथ पर बैठा कर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो गांव के प्रमुख रास्तों से होकर निकली। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस्माइलपुर गांव में आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गांव के युवाओं ने विशाल भगवा रैली निकाली। जिसमें शामिल युवाओं ने जय श्री राम के नारों से आकाश गूंजा दिया। मंदिर में रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के गणमान्य लोगों ने भाजपा नेता डॉ. मधुसूदन मालानी का झुंझुनंू लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकारों के कार्यों के लिए सम्मान किया। इस अवसर पर बनवारीलाल रणवां, राजेंद्र शर्मा, बन्ने सिंह, बलराज सिंह शेखावत, सुनील शर्मा, ताराचंद धाभाई, राजेंद्र सिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत, बीरबल सिंह, पूरण मल जांगिड़, अर्जुन गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, विजेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, मांगूसिंह भाटी, जगदीश धाभाई, आनंद जांगिड़, राजेश बारी, श्यामसुंदर गुर्जर, योगेन्द्र मेघवाल, शीशराम रणवां, अनिल पारीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

खेमी शक्ति मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए

झुंझुनूं के खेमीसती मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए।

झुंझुनूं। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण झुंझुनूं में श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रोहा डायकैम मुंबई के ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ा के सौजन्य से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा गया। जानकारी देते मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक संजय टीबड़ा के संयोजन में 21 जनवरी को मदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को भव्य रूप से विद्युत सजावट एवं फुलों से सजाया गया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के श्यामसुंदर टीबड़ा ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुभाष क्यामसरिया, शिवकुमार गोयल, किशोरीलाल टीबड़ा, दीपक टीबड़ा, सूर्यकांत टीबड़ा, उमेश शर्मा एवं मनीष शर्मा सहित अन्य भक्तों का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 108 यजमानों द्वारा मूल रामायण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य विशाल हरित के सानिध्य में वेद विद्यालय के बच्चे भी शामिल थे। इस अवसर को यादगार एवं चिरस्थाई बनाने के लिए आदर्श बाल निकेतन एवं जीबी मोदी स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन भी किया गया। मंदिर प्रांगण में बड़ी एलईडी लगाकर अयोध्या में श्री राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव को लाइव दिखाया गया। इसी दिवस दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक प्रसाद का आयोजन भी किया गया है। डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम का कट आउट लगाया गया। जिसके पास खड़े होकर बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अपनी सेल्फी ली। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ. विनोद डी टीबड़ेवाला, पवन टीबड़ा, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगडा, परमेश्वर हलवाई, विभाग प्रचारक जब्बर सिंह, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, मंदिर ट्रस्ट के ओमप्रकाश केडिया, पवन टीबड़ा, दीपक टीबड़ा, आरएसएस के जिला कार्यवाह योगेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद मंजू चौहान सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles