Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 9 जून।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा कोरोना महामारी से हो रहे संक्रमण से बचाव के लिए न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को इम्यूनिटी बूस्टर कैप्सुल व काढ़ा वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की सचिव एडीजे मधु हिसारिया ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं चंचल मिश्रा के मुख्य अतिथ्य में आयुर्वेद चिकित्सक राकेश गोदारा के द्वारा अभिभाषक कक्ष झुंझुनूं में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित सभी न्यायिक अधिकारीण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक कैप्सूल व काढ़ा वितरित किया गया। आयुर्वेद चिकित्सक गोदारा ने इस अवसर पर बताया कि उक्त काढे में अश्वगंधा, गिलोय आदि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्वों को समावेश किया गया है। रोग प्रतिरोध क्षमता बढाने वाली उक्त सामग्री का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा व सचिव मधु हिसारिया के अतिरिक्त एससी एसटी प्रकरण निवारण न्यायाधीश निरजा दाधीच, एडीजे प्रमोद बंसल, सीजेएम विजयसिंह महावर, न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता, बार एसोसिएशन झुंझुनूं के अध्यक्ष बाबूलाल मील, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -