झुंझुनूं । झुंझुनूं लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बृजेंद्र ओला ने कहा कि 10 सालों में जो देश में अघोषित तानाशाह सरकार चल रही है, उसको झुंझुनूं की जनता ने करारा जवाब दिया है। झुंझुनूं में 10 साल से विकास का अकाल रहा। सशक्त प्रतिनिधित्व का अकाल रहा। अब वे झुंझुनूं की बात दिल्ली में रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या है। जिसे प्राथमिकता से पूरा करेंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू हो। इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को बंद करने का वादा किया था। सरकार का स्वरूप अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन यदि सरकार बनती है तो अग्निवीर बंद करेंगे। नहीं भी बनती है तो इसे बंद करवाने के लिए पूरा संघर्ष करेंगे। इस मौके पर उन्होंने एक दशक बाद फिर से ओला परिवार में सांसदी लौटने के सवाल पर कहा कि यह सब झुंझुनूं जिले और फतेहपुर विधानसभा के लोगों के प्यार का परिणाम है। कार्यकर्ताओं की मेहनत भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने कहा कि शीशराम ओला ने अपने कार्यकाल में ना केवल क्षेत्र के विकास के लिए काम करवाए। बल्कि क्षेत्र के लोगों से जो लगाव रहा। उसी का परिणाम है कि मुझे भी झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जो 400 पार का नारा दे रहे थे। तरह—तरह के हथकंडे अपना रहे थे। दोनों जगह पर भाजपा की सरकार थी। फिर भी जनता ने जो आशीर्वाद दिया। वो अपने आपमें इस तानाशाही सरकार को जवाब है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता सुनिल जानूं, महेंद्र जानूं, पार्षद प्रदीप सैनी समेत अन्य मौजूद थे। इधर, चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी मतदान और मतगणना कार्मिकों का आभार जताया। साथ ही बताया कि सभी ने टीम भावना से काम करके शांतिपूर्ण ढंग से सारा चुनाव कार्य संपन्न करवाया।
10 साल से देश में चल रही थी अघोषित तानाशाही की सरकार
जीत के बाद बृजेंद्र ओला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 10 सालों में जो देश में अघोषित तानाशाह सरकार चल रही है। झुंझुनूं की जनता ने उस सरकार को जवाब दिया है। झुंझुनूं में 10 साल विकास का अकाल रहा। सशक्त प्रतिनिधित्व का अकाल रहा। अब वे झुंझुनूं की बात दिल्ली में रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश में चाहे एनडीए के पक्ष में रूझान आ रहे हो। लेकिन वे कमजोर प्रतिनिधियों में नहीं है। पूरे दम खम से झुंझुनूं के विकास की बात लोकसभा में रखेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झुंझुनूं के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के दम पर कांग्रेस ने चुनाव जीता है। जिस भाजपा ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। उसने अग्निवीर लाकर शेखावाटी के युवाओं के सब दरवाजे बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि जो नेशनल हाइवे रेवाड़ी से शुरू होकर झुंझुनूं होते हुए फतेहपुर तक जाना था। वो काम अटका हुआ है। जिसे पूरा करवाएंगे। वहीं झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जो रेलवे पुलिया का काम अटका हुआ है। उसे भी पूरा करवाने के लिए काम करेंगे।