Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

आयुष्मान कार्ड बनाने में हमारा झुंझुनूं प्रदेश की राजधानी जयपुर से भी आगे

झुंझुनूं। जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में चिकित्सा विभाग द्वारा रिकॉर्ड आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रदेश में शीर्ष पर है। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले को 6,94,483 आयुष्मान कार्ड का टारगेट था। ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में 16 से 25 दिसंबर तक आयोजित शिविरों में 1,01,540 आयुष्मान कार्ड जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए है। जो प्रदेश में सर्वाधिक है। अब तक जिले में कुल 4 लाख 18 हजार 683 कार्ड बन चुके हैं। शिविरों में कार्ड बनाने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर जयपुर है। जिसने अब तक 52 हजार कार्ड बनाए हैa। तीसरे स्थान पर अलवर है। जिसने 45 हजार कार्ड बनाएं। डॉ. डांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही सघन मॉनेटरिंग से दिनोंदिन इस कार्य में प्रगति देखी जा रही। सीएमएचओ ने इस बेहतर कार्य के लिए बीसीएमओ, एमओ, सीएचसो सहित पूरे स्टाफ को बधाई दी है।

बुगाला शिविर में ग्रामीणों ने स्क्रीन पर मोदी को सुना

ग्रामीणों काे योजनाओं के प्रमाण पत्र देते विधायक विक्रमसिंह जाखल व अन्य।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को बुगाला में शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल रहे। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार भीमसिंह सैनी, बीडीओ जगदीशप्रसाद व्यास, सीडीपीओ अनुजा, अतिरिक्त विकास अधिकारी शीशराम, सहायक अभियंता राकेश मांजू, पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश यादव, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ रहे। सरपंच आनंद बुगालिया ने अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर वंचित, गरीब सहित आमजन तक लाभ पहुंचना चाहिए। इसके लिए आमजन व प्रशासन को सामूहिक प्रयास करना होगा। शिविर में शौचालय के 20 आवेदन लिए गए। चिकित्सा विभाग की ओर से 37 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। राजीविका से ऋण वितरण संबंधित कार्य किए गए। शिविर में केंद्र सरकार की उज्जवला योजना, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक, पंचायत समिति, चिकित्सा सहित अनेक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित आमजन को सेवाएं प्रदान की। किसान नेता सुभाष बुगालिया के नेतृत्व में अनेक किसानों ने पाले से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलवाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल विजय कुमार, जलेसिंह बुगालिया, गिरधारी लाल, हरपाल सिंह, रामजीलाल खेदड़, चंदगीराम गिला, सत्यवीर सिंह, महावीर प्रसाद बुगालिया, मोहित बुगालिया, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

बाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

नवलगढ़ के बाय में महिला का सम्मान करते विधायक विक्रमसिंह।

नवलगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार दोपहर बाद बाय में उपखंड प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन हुआ। विधायक विक्रमसिंह जाखल शिविर में मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता बाय सरपंच तारादेवी पूनियां ने की। सरपंच तारा पूनियां ने बाय ग्राम पंचायत की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया व शीघ्र निस्तारण की मांग की। जिस पर विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों केा 7 दिवस में समाधान के निर्देश दिए व केंद्र सरकार की जनकल्याण योजना आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। विधायक जाखल, सरपंच तारा पूनियां ने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत चयनित परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक, पंचायत समिति, चिकित्सा सहित अनेक विभागों के प्रमाण पत्र बांटे। अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित आमजन को सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर सोटवारा सरपंच प्रतिनिधि राहुल चौधरी, राजू जाखल, एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार भीमसेन सैनी, कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र सीगड़, बीडीओ जगदीशप्रसाद व्यास, ग्राम विकास अधिकारी कमल सांखला, नेकीराम पूनियां, जवाहरसिंह पूनियां, बहादुरसिंह शेषमां, संतकुमार शर्मा, महेंद्र सैन, मुरारी सैन, संता कुमावत, बीरबल गढ़वाल, जुगलकिशोर किरोड़िया, योगेश जोशी, राजूसिंह शेखावत, बजरंगसिंह, ओमप्रकाश जांगिड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।