झुंझुनूं। लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। झुंझुनूं लोकसभा के चुनाव पहले चरण में हो रहे है। जिसके चलते बुधवार, यानि कि 20 मार्च 2024 से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार 20 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। लेकिन इन आठ दिनों में छह ही दिन नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। क्योंकि 24 मार्च को होली भी है और रविवार भी। इसलिए अवकाश है। वहीं 25 मार्च को धुलंडी है। इसलिए अवकाश रहेगा। इन दो दिनों को छोड़ दें तो हर दिन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक, प्रतिदिन चार घंटे नामांकन दाखिल करने का समय तय किया गया है।
नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 100 मीटर की परिधि में बेरिकेटिंग करवाए गए है। 100 मीटर की परिधि में सिर्फ एक प्रत्याशी और उसके चार अन्य लोगों को आने की परमिशन दी जाएगी। इसके अलावा आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए अलग-अलग टीमें भी लगाई गई है। जो नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरी निगाह रखेगी।
ऑनलाइन भी भर सकेंगे नामांकन
उन्होंने बताया कि इस बार ईसीआई, यानि कि इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा दी है। प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन भी भर सकता है। लेकिन उसे फिर हार्डकॉपी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी की जमानत राशि 25 हजार रूपए जमा की जाएगी। वहीं एससी-एसटी वर्ग के लिए यह राशि साढ़े बारह हजार रूपए होगी। इधर, प्रत्याशियों के नामांकन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडीएम की देखरेख में हेल्प डेस्क भी स्थापित की है। जहां पर नामांकन संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा नामांकन भरने के बाद चैक भी करवाया जा सकेगा। ताकि छोटी-मोटी त्रुटियों को दूर करवाया जा सके।