Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

आज शाम छह बजे बाद थम जाएगा प्रचार-प्रसार, झुंझुनूं में मतदान 19 को

झुंझुनूं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान समाप्ति के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे को साइलेंस पीरियड घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 17 अप्रेल को शाम छह बजे (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व) से आरंभ होकर 19 अप्रेल को शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति) की अवधि के दौरान साइलेंस पीरियड रहेगा।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 की उपधारा (1) के अनुसार इस कालावधि के दौरान कोई भी व्यक्ति, किसी मतदान क्षेत्र में निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न सम्मिलित होगा व न ही उसे संबोधित करेगा। साथ ही चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं किया जा सकेगा।

नए मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नवाचार

धर्मदास भवन में मेहंदी लगातीं युवा मतदाता।

झुंझुनूं शहर के बूथ संख्या 50 पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए नवाचार का आयोजन किया गया। धर्मदास भवन में आयोजित कार्यक्रमों में सर्व प्रथम युवा मतदाताओं का तिलक, माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। बूथ अवेयरनेस कमेटी के सदस्य शिवचरण पुरोहित, शुभकरण चोपदार, पवन पांडेय, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, पुनित क्यामसरिया आदि द्वारा युवा मतदाताओं को
सर्व प्रथम मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान करने बाबत प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित युवा बालिका मतदाताओं द्वारा एक दूसरे के मेहंदी भी लगाई गई। इस अवसर पर तनीषा पंसारी, खुशी वर्मा, अमीषा वर्मा, श्रेया शर्मा, साक्षी शर्मा, रिया तुलस्यान, वर्षा जगनानी, तनु जगनानी, मुस्कान मोदी, अनीशा पांडे, आर्ची मोदी, मोहित धनधारिया, शिवम तुलस्यान, सौरभ निर्मल, संस्कार कुमावत, कोमल जगनानी सहित प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाता उपस्थित थे।