झुंझुनूं। इस बार राज्य सरकार द्वारा किए गए तबादले काफी चर्चा में रहे। आचार संहिता से पहले तक सरकार द्वारा तबादला सूचियां जारी की गई। बीती रात तीन डीएसपी के तबादले झुंझुनूं में किए गए। इन डीएसपी ने भी रात को आदेश जारी होने के बाद कोई देर किए बिना नई जगहों पर अपनी ज्वाइनिंग कर ली। ना तो कोई मुर्हूत देखा और ना ही जरा सी देर की। आज बुहाना में नोपाराम, झुंझुनूं सिटी सीओ पद पर वीरेंद्र शर्मा तथा झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी पद पर हरिसिंह धायल ने आचार संहिता लगने से पहले ही ज्वाइन किया। सभी रात को सूची आने के बाद सुबह और दोपहर तक अपनी नई पोस्टिंग पर पहुंचे और ज्वाइन कर पुलिस मुख्यालय को आचार संहिता लगने से पहले ही रिपोर्ट भी कर दी। ताकि आचार संहिता लगने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ा।
झुंझुनूं सिटी डीएसपी पद पर ज्वाइन करने वाले वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं के आधार पर काम होगा। वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी। इधर, ऐसा ही नजारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला। रात को ही नीम का थाना सीएमएचओ के पद से झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ के पद पर स्थानान्तरित किए गए डॉ. भंवरलाल सर्वा ने आज ज्वाइन कर लिया। जबकि इससे पहले उन्हें जब झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ से नीम का थाना सीएमएचओ लगाया था। तो उन्होंने इतिमिनान से ज्वाइन किया था। लेकिन आचार संहिता के डर से वापस झुंझुनूं ज्वाइन करने में देर नहीं लगाई। इसी प्रकार कोर्ट के आदेशों के बाद सीएमएचओ पद पर डॉ. राजकुमार डांगी ने भी आज ज्वाइन कर लिया। कुल मिलाकर आचार संहिता का डर अधिकारियों में देखा गया। इसलिए जिनके आदेश बीती रात को भी जारी हुए थे। वे हर हाल में आचार संहिता से पहले पहले पहुंचकर अपनी नई जगह पर ज्वाइन कर लिया है।
चारूल गुप्ता सुबह ज्वाइन करती, पर रात को हो गया तबादला
जानकारी में सामने आया कि डीएसपी चारूल गुप्ता को दो दिन पहले झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी लगाया गया था। चारूल गुप्ता शनिवार को ज्वाइन करने वाली थी। वे शुक्रवार को झुंझुनूं पहुंच भी गई थी। लेकिन रात को ही उनका तबादला दूसरी जगह कर दिया गया। जिसके बाद वे भी रात को ही वापस नई जगह पर ज्वाइन करने के लिए लौट गई। जिन तीन डीएसपी का तबादला शुक्रवार रात को किया गया था। झुंझुनूं पुलिस ने भी इन पुलिस अधिकारियों को रिलिव करने में रातभर काम किया। जानकारी में सामने आया कि देर रात को ही तीनों डीएसपी को रिलिव कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भिजवाई गई।
आरपीएस वीरेंद्र शर्मा का छह दिन में तीसरी बार तबादला

आरएएस अधिकारियों की तरह आरपीएस अधिकारियों के तबादलों में सरकार का खूब मजाक बना है। झुंझुनूं सिटी डीएसपी आए वीरेंद्र शर्मा का छह दिन में तीन बार तबादला हुआ। वे डीएसपी उदयपुर ट्रेफिक में कार्यरत थे। सरकार ने पहले उनका तबादला डीएसपी डिस्कॉम झुंझुनूं के पद पर किया। जहां पर उन्होंने तीन दिन सेवाएं दी। इसके बाद उनका तबादला सीओ भरतपुर रूरल किया गया। वहां से अब झुंझुनूं सिटी डीएसपी लगाया गया है। वीरेंद्र शर्मा पहले भी 30 जनवरी 2020 से नौ जून 2020 तक, करीब साढे चार माह झुंझुनूं में डीएसपी महिला क्राइम इंवेस्टिगेशन सेल में सेवाएं दे चुके है। वहीं झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी हरिसिंह धायल शहर कोतवाल के अलावा सदर एसएचओ रह चुके है।
सीएमएचओ और डिप्टी सीएमएचओ ने भी किया ज्वाइन

डॉ. राजकुमार डांगी ने शनिवार को सीएमएचओ झुंझुनूं का कार्यभार फिर से ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार ने 22 फरवरी को ट्रांसफर आदेश जारी कर झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर डॉ. राजकुमार डांगी के स्थान पर डॉ. छोटेलाल गुर्जर को लगाया था। जिसके बाद शुक्रवार न्यायालय ने सरकार के आदेश पर स्थगन आदेश जारी करते हुए डॉ. राजकुमार डांगी को ही आगामी आदेश तक सीएमएचओ झुंझुनूं पद रहने का आदेश दिया। जिसकी पालना में शनिवार को डॉ. राजकुमार डांगी ने सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर डॉ. भंवरलाल सर्वा, डॉ. मनोज डूडी, डॉ. हरफूलसिंह बिजारणियां, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र जांगिड़ सहित चिकित्सा विभाग के अनेक स्टाफ मौजूद रहा। वहीं डॉ. भंवरलाल सर्वा ने शनिवार को डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ का पदभार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को देर रात सरकार की ओर से जारी आदेश में नीमकाथाना सीएमएचओ पद पर कार्यरत डॉ. भंवरलाल सर्वा को झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ पर स्थानान्तरित कर दिया। डॉ. सर्वा का पूर्व में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण के पद पर जिले में कार्यरत थे। जिन्हें 22 फरवरी को सीएमएचओ नीम का थाना लगाया गया था। जिसके बाद बाद शुक्रवार रात को पुनः स्थानांतरित कर डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ के पद पर लगाया है।