Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अमरजीत सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में जीवेम क्रिकेट अकादमी बनी चैंपियन

पिलानी। सीरी क्रिकेट मैदान खेले जा रहे पद्म भूषण डॉ. अमरजीत सिंह स्मारक टूर्नामेंट में जीवेम क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने पिलानी क्रिकेट क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। जीवेम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिलानी क्रिकेट क्लब को 186 रन का लक्ष्य दिया। उन्होंने 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। पिलानी क्लब की टीम  केवल 79 रन ही रन बना सकी। जीवेम क्रिकेट अकादमी को ट्रॉफी के साथ 10000 रुपए और उप विजेता पिलानी क्रिकेट क्लब को उप विजेता ट्रॉफी के साथ रु. 5000 का नकद पुरस्कार दिया गया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल भी भेंट किए गए। पुरस्कार वितरण करते हुए सीएसआईआर सीरी के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सीरी स्टाफ क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई  देते हुए पिच क्यूरेटर अकरम खान की भी सराहना की। जीवन अकादमी के अजय कुमार को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 15 गेंद में 25 रन और 4 विकेट लिए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार जीवेम अकेडमी के पृथ्वी जांगिड़ को दिया गया। उन्होंने चार मैचों में 240 रन बनाए। टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर अरुण पूनियां और बेस्ट फील्डर सीरी पिलानी के विकेट कीपर रमेश बौरा को चुना गया। विजेता और उप विजेता टीमों के कप्तानों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए टूर्नामेंट में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया। स्टाफ के सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट संस्थान के प्रथम निदेशक पद्मभूषण स्व. डॉ. अमरजीत सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें आठ टीमों को आमंत्रित किया गया था। लीग आधार पर 15 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सेमी फाइनल एवं फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले गए। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन स्टाफ क्लब के संयुक्त सचिव आनंद अभिषेक ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट में वित्तीय सहयोग के लिए श्रीमती अमरजीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

पिलानी में जिला स्तरीय सब जूनियर एथेलेटिक्टस मीट हुई संपन्न

विजेताओं को पुरस्कार देते अतिथि।

पिलानी कस्बे के एनएस अकेडमी खेल मैदान में झुंझुनूं जिला एथेलेटिक्टस संघ की ओर से सब जूनियर एथेलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 14 व 16 आयु वर्ग के बालक—बालिकाओं ने हिस्सा लिया। संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 14 आयु वर्ग बालक वर्ग के ट्रायथलॉन ए में सचिन, अमन, राहुल, बी में नितेश, दीपांशु व विशाल, सी में दिव्यांशु, विनित, आर्यन तथा किड्स जैवलिन में विशाल, राहुल व अमन ने, इसी तरह 14 आयु बालिका वर्ग के ट्रायथलॉन ए में पायल, ज्योति, नेहा, बी में लक्ष्मी, प्रियंका व पवनी, सी में रूपेश, अंकित व प्रिया तथा किड्स जैवलिन में पवनी, प्रिया और चित्रा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में 60 मीटर में भूपेंद्र सिंह, मधुर व विवेक, 80 मीटर हर्डल्स में भूपेंद्र सिंह, मधुर व जतिन, 600 मीटर में सचिन, पंकज व विवेक, लॉन्ग जम्प में सौरव कस्वां, साहिल व मनोज, शॉट पुट में सौरव कस्वां, हिमांशु गोदारा व प्रीत, जैवलिन थ्रो में सुशील श्योराण, सौरव व यशवर्धन सिंह, हाई जम्प में अजय मीणा व यशवर्धन सिंह एवं पेंटाथलोन में अभीजीत व अजय ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 16 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में 60 मीटर में निशा शर्मा, शिवांगी व ज्योति, 80 मीटर हर्डल्स में सानिया, भावना व मानसी नायक, 600 मीटर में ज्योति, जैसमीन व ज्योति, लॉन्ग जम्प में अलका, ज्योति व वंशिका, हाई जम्प में अलका, भावना व दिव्या, शॉट पुट में आरती पूनियां, प्रिया स्वामी व दिव्या, जैवलिन थ्रो में आरती पूनियां, शिवांगी व सौम्या तथा पेंटाथलोन में रजनीश व साक्षी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान नगर कार्यवाह दीपक सोनी, प्रमोद मांजू, उपाध्यक्ष माया सैनी, संयुक्त सचिव ममता गुप्ता, पवन सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, कमल नायक, प्रीतम जांगिड़, लक्ष्मीचंद, कोच महेंद्र कुमार स्वामी, अजीत सिंह शेखावत, राजन नायक, मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।