Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अनूठे अंदाज में किया नववर्ष का स्वागत, दूध पिलाकर दिलाया नशा नहीं करने का संकल्प

नवलगढ़ में युवाओं को दूध पिलाते हुए पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी व अन्य।

नवलगढ़। कस्बे के सुबोध स्कूल के पास में नव वर्ष के आगमन पर टीम सुरेंद्र सैनी फूलवाला की से दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों दूध का प्रसाद वितरित किया गया और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व चैयरमैन सुरेंद्र सैनी फूलवाला, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी, पार्षद हितेश थ्योरी, हिमेश कटारिया, बनवारीलाल सैनी पौधवाला, पूर्व पार्षद असलम खान, पूर्व पार्षद विजेंद्र सैनी, मोहनलाल चूड़ीवाला, फूलचंद सैनी,  पार्षद प्रतिनिधि जगदीश वर्मा, महेश सैनी, किशोर सैनी, सुभाष कटारिया, विशाल सैनी, हितेश सैनी, पोकरमल सैनी, राजू सैनी शटरवाला, राकेश ठेकेदार, चौथमल सैनी, अनिल सैनी, मुकेश लांबा सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं कस्बे के चूणा चौक में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। लोगों को दूध पिलाकर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र सैनी फूलवाला, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, पार्षद हितेश थ्योरी, पार्षद विष्णु कुमावत, जगदीश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुकुंदगढ़ में दूध के साथ नववर्ष की शुरुआत की

मुकुंदगढ़ में हुए आयोजन में शामिल युवा विकास मंच के सदस्य।

मुकुंदगढ़। युवा विकास मंच के तत्वावधान में पूर्व सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा व कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. राजपाल शर्मा की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के स्वागत में दूध महोत्सव मनाया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार शाम 5 बजे मुख्य बस स्टैंड पर युवाओं को दूध पिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर पार्षद रमेश दर्जी, राजकुमार चेजारा, प्रमोद पचलंगिया, अरविंद चौबे, जगदीश पूनियां, संजय जांगिड़, दयाशंकर पोरवाल, अमित जांगिड़, जितेंद्र मुहाल, अशोक सुरोलिया, डीके सुरोलिया सहित उपस्थित थे।

बागोरिया की ढाणी में मनाया ग्रामीणों ने दूध महोत्सव

बागोरिया की ढाणी में दूध महोत्सव मनाते हुए।

खिरोड़। ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के ब्रेनसीड पब्लिक स्कूल परिसर में प्रतिवर्ष कि भांति नववर्ष के आगमन पर आस्था व नशा मुक्त जीवन के संयुक्त योग के साथ पुराने वर्ष को विदाई देकर नववर्ष का स्वागत किया। समाजसेवी युवा नेता राजकिशोर सैनी की ओर से युवाओं को दूध पिलाकर नए साल का जश्न मनाया गया। समाजसेवी राजकिशोर सैनी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर कर अपने सपनों कि मंज़िल पाने में परिश्रम करना चाहिए। इस लिए युवाओं को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई। वहीं आस्था के रुप में बालाजी मंदिर में पौषबड़ा का भोग लगाकर ग्रामीणों में प्रसादी वितरण की गई। इस मौके पर नरेंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी, डॉ. अरुण शर्मा, राकेश जमालपुरिया, केके सैनी, प्रभातीलाल सैनी, एडवोकेट बजरंगलाल सैनी, श्रवण सैनी, श्रीराम सैनी, फूलचंद सैनी, सुरेश सैनी, भजनलाल सैनी, मोहम्मद इम्तियाज, रामनिवास सैनी, विकास सैनी, सुलतान गुर्जर, प्रभु दयाल, सुंडाराम, नागरमल सैनी, वेदप्रकाश सैनी, छोटूराम सैनी, महेश सैनी, सुनील सैनी, कुलदीप सैनी, लालचंद सैनी, राधेश्याम सैनी, ज्वाला प्रसाद सोनी आदि लोग मौजूद थे।

Previous article